फोटो: Hindustan Times
मुंबई में 30 वर्षीय मॉडल ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
मुंबई में एक मॉडल आकांक्षा मोहन ने अंधेरी इलाके में बने होटल में पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वर्सोवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मॉडल ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं खुश नहीं हूं, बस शांति चाहती हूं। जानकारी के अनुसार मॉडल ने सितंबर 28 को होटल में चैक इन किया। अगले दिन वेटर ने रूम की घंटी बजाई और दरवाजा ना खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
Tags: Mumbai, Suicide, model, Mumbai Police
Courtesy: AajTak
फोटो: Buzzfeed News
कुत्ते ने मॉडल को ऐसा काटा, होंठ की करानी पड़ी सर्जरी
कैलिफॉर्निया में एक मॉडल को कुत्ते ने नाक के निचले हिस्से और ऊपरी होंठ पर इस तरह से काटा कि मॉडल को अपनी सर्जरी करानी पड़ी, जिसमें तीन करोड़ रुपये का खर्च आया। दरअसल ब्रुकलिन खौरी नाम की मॉडल का पालतू कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ते से खेलते समय उसने मॉडल पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने कई बार सर्जरी कराई है। इस हमले से उनके करियर पर भी ब्रेक लगा है।
Tags: dog, Dog attack, model, California
Courtesy: Aajtak
फोटो: Indian Express
अभिनेत्री अलंकृता सहाय के घर से चोरों ने लूटे 6.5 लाख रुपए
सुपरमॉडल, इंटीरियर डिजाइनर और अभिनेत्री अलंकृता सहाय से सितंबर सात को चंडीगढ़ स्थित उनके घर में तीन चोरों ने उन्हें बंधक बनाकर 6.5 लाख रुपये लूट लिए। चोरों ने उनके घर में करीब दो घंटे तक लूटपाट की। चोरी के बाद अलंकृता ने पुलिस स्टेशन में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद से पुलिस इस माले की जांच में जुट गई है। अलंकृता सहाय वर्ष 2014 में मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं।
Tags: Chandigarh, model, Crime, alankrita Sahay
Courtesy: Zee news
फ़ोटो: The Siasat Daily
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल पाकिस्तानी महिला आमना इमरान, तेज़ी से हो रहीं वायरल
पाकिस्तान की एक महिला आमना इमरान आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं। दरअसल आमना इमरान का चेहरा बॉलीवुड की सुपरस्टार फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से मिलता है जिसे देख कर फैंस हैरत में पड़ गए है। इंस्टाग्राम पर उनका पोस्ट खूब वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ अपनी एक तस्वीर लगाई हुई है। वहीं आमना ने इस पोस्ट पर लिखा, 'थैंक यू, आभारी हूं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद और मैंने कोई सर्जरी नहीं कराई है। आप सभी को ढेरों… read-more
Tags: Aishwarya Rai, Bollywood, model, Viral Photo
Courtesy: Jagran