
फोटो: Buzzfeed News
कुत्ते ने मॉडल को ऐसा काटा, होंठ की करानी पड़ी सर्जरी
कैलिफॉर्निया में एक मॉडल को कुत्ते ने नाक के निचले हिस्से और ऊपरी होंठ पर इस तरह से काटा कि मॉडल को अपनी सर्जरी करानी पड़ी, जिसमें तीन करोड़ रुपये का खर्च आया। दरअसल ब्रुकलिन खौरी नाम की मॉडल का पालतू कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ते से खेलते समय उसने मॉडल पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने कई बार सर्जरी कराई है। इस हमले से उनके करियर पर भी ब्रेक लगा है।