Namaz

फ़ोटो: Navbharattimes

बिजनौर के खेल मैदान में पढ़ी गई नमाज़, मामले की जांच में जुटी पुलिस

उत्तरप्रदेश के बिजनौर के एक खेल मैदान में दो दर्जन से अधिक मुस्लिम युवकों ने नमाज़ अदा की है। यह मामला गांधी मूर्ति झंडा चौक के पास स्थित मैदान का बताया जा रहा है, जिसके बाद नमाज़ पढ़ने वाले युवकों की तलाश में बिजनौर पुलिस जुट गई है। गौरतलब है की नमाज पढ़ने का वीडियो एक राहगीर युवक ने बना लिया था जिसके बाद मामला सामने आया है। वहीं, एसपी ने जानकारी दी की जांच सीओ को सौंपी गई है।

शुक्र, 09 सितंबर 2022 - 05:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bijnor, uttarpradesh, namaz, UP Police

Courtesy: News18hindi

masjid namaz

फोटो: The Rahnuma Daily

उत्तर प्रदेश में अब मस्जिदों में नजाम के अलावा भीड़ नहीं जुटने के लिए फरमान जारी

यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मस्जिदों को आदेश जारी करते हुए कहा कि मस्जिदों में नमाज के अलावा किसी तरह की सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा। मस्जिदों में भीड़ नहीं जुटाने के लिए ये फरमान जारी किया गया है। इस आदेश की कॉपी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को भेजी गई है। बोर्ड ने सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से नमाज के दौरान किसी तरह का भाषण या बयान ना देने के लिए कहा है।

शुक्र, 17 जून 2022 - 03:15 PM / by रितिका

Tags: Uttar Pradesh, Mosque, Waqf Board, namaz

Courtesy: AajTak News

Namaz

फ़ोटो: News18hindi

अलीगढ़ के एक कॉलेज में नमाज़ पढ़ने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही

अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कॉलेज का एक शिक्षक परिसर में नमाज़ पढ़ते दिखाई दे रहा है। अब इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने एतराज जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता ने समिति का गठन कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसा नहीं होना दिया जाएगा।

सोम, 30 मई 2022 - 11:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Aligarh, namaz, Hindu community

Courtesy: News18hindi

Namaz

फ़ोटो: abpnews

तय स्थानों पर ही होगी अलविदा की नमाज़, केंद्रीय सुरक्षा बल रहेगा तैनात: यूपी

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेशानुसार रमजान महीने की अलविदा की नमाज़ तय स्थानों पर ही पढ़ी जाएगी। किसी भी नए स्थान पर नमाज की इजाजत नहीं होगी और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को राज्य में तैनात भी किया गया है। सरकार ने नमाज़ के लिए 31151 स्थानों की इजाजत दी है 19949 मस्जिद, 7436 ईदगाह और 2846 अन्य स्थान निर्धारित किए गए है।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 07:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: namaz, uttarpradesh, Yogi Adityanath Government

Courtesy: Live hindustan

Gurgaon Cancels Permission For Namaz At Eight Sites

फोटो: Tribune India

गुड़गांव ने आपत्तियों के बाद रद्द की आठ स्थलों पर नमाज की अनुमति

गुरुग्राम प्रशासन ने नवंबर दो को 37 में से आठ स्थलों पर नमाज अदा करने की अनुमति वापस ले ली। जिला प्रशासन के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए की आपत्ति के बाद अनुमति रद्द कर दी गई थी। आदेशानुसार नमाज़ मस्जिद, ईदगाह या किसी निजी या निर्दिष्ट स्थान पर पढ़ी जा सकती है। प्रशासन ने कहा, 'अगर अन्य जगहों पर भी स्थानीय लोगों को आपत्ति है तो वहां नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

बुध, 03 नवंबर 2021 - 11:10 AM / by सपना सिन्हा

Tags: gurgaon cancels permission, objections, namaz

Courtesy: Roz Post

Swara Bhaskar

फोटो: Business Standard

स्वरा भास्कर ने गुरुग्राम में नमाज़ियों के सामने जय श्रीराम के नारे लगाने पर जताया विरोध

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर आये दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने अक्टूबर 22 को गुरुग्राम के सेक्टर 12A में नमाज़ पढ़ने के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाने को लेकर ट्वीट कर लिखा कि एक हिंदू होने पर शर्मिन्दा हूं। दरअसल शुक्रवार की नमाज़ के लिये मुस्लिम समुदाय के लोग किसी निजी संपत्ति पर नमाज़ अदा करने के लिए इकट्ठा हुये। जहाँ बजरंग दल के लोगो ने जय श्रीराम के… read-more

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 03:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Swara Bhaskar, Gurugram, namaz, Twitter

Courtesy: NDTV Hindi

muslim prayer

फ़ोटो: Zeenews.in

मथुरा के मंदिर में नमाज़ पढ़ने के आरोप में 4 लोगों पर दर्ज की गई एफआईआर

मथुरा के एक मंदिर में अब नमाज़ पढ़े जाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक चार लोगों पर आरोप है कि उन्होंने नंद बाबा मंदिर में धोखे से जबरन नमाज़ पढ़ी है। मंदिर प्रशासन की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक चार नामजदों पर धारा 153A, 295, 505 के तहत बरसाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि मंदिर में नमाज़ पढ़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

सोम, 02 नवंबर 2020 - 02:48 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mathura, namaz, hindu temple

Courtesy: Aajtak news