Shivraj Singh Chouhan

फोटो: TV9 Bharatvarsh

मध्यप्रदेश में रद्द हुए पंचायत चुनाव, ओमिक्रॉन बना बाधा

मध्यप्रदेश सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंचायत चुनाव को रद्द कर दिया है। मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में पंचायत मंत्री महेश सिंह सिसोदिया ने पंचायत चुनाव को रद्द करने का प्रस्ताव पेश किया। इस बैठक में पंचायत चुनाव को रद्द करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। 

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 06:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Madhya Pradesh, Panchayat Elections, omicron, politics

Courtesy: India TV News

Night Curfew

फोटो: The Economic Times

ओमिक्रॉन के मद्देनजर कर्नाटक में लगाया गया नाइट कर्फ्यू

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। कर्नाटक में दिसंबर 28 से अगले 10 दिनों तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 05:36 PM / by अमन शुक्ला

Tags: CM Basavaraj Bommai, Karnataka, omicron, Night Curfew

Courtesy: Amar Ujala

Pm modi

फोटो: Mint

पीएम मोदी का देश के नाम सम्बोधन, 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने दिसंबर 25 की रात देश को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों के लिए जनवरी 3 से वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को जनवरी 10 से प्रीकॉशन डोज़ दी जाएगी। 60 साल से ऊपर के कॉ-मॉरबिडिटी वाले लोगो को डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन दी जाएगी।

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Vaccination, PM Modi, omicron

Courtesy: Aaj Tak

Omicron Lockdown Again In Maharashtra

फोटो: Dreams Time

ओमीक्रॉन के संकट के बीच महाराष्ट्र में फिर लॉकडाउन! नई गाइडलाइंस जारी

भारत में ओमीक्रॉन के 400 मामलों के बीच सिर्फ महाराष्ट्र में 108 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार ने क्रिसमस और नए साल की तैयारियों के बीच प्रतिबंध लगाए हैं। प्रतिबंध दिसंबर 24 मध्यरात्रि से लागू हो गए है। जिनके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक पांच से ज्यादा लोग एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे। सीएम ठाकरे ने कहा है, नियमों का पालन नहीं किया गया तो और सख्त पाबंदियां लगायी जाएँगी। 

शनि, 25 दिसम्बर 2021 - 03:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Maharashtra Government, omicron, lockdown again

Courtesy: Newstrack

Allahabad High Court

फोटो: The Leaflet

इलाहाबाद HC ने पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से की विधानसभा चुनाव 2022 स्थगित करने की अपील

ओमीक्रॉन मामलों में वृद्धि के बीच, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दिसंबर 23 को पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव स्थगित करने को कहा। न्यायमूर्ति शेखर यादव की खंडपीठ ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। पीठ ने यह भी कहा कि "जान है तो जहान है। यूपी चुनाव 1 से 2 महीने टाले जाएं और रैलियों पर फौरन पाबंदी लगा दी जाए"

शुक्र, 24 दिसम्बर 2021 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: elections 2022, omicron, Postponed, Allahabad High Court

Courtesy: India.Com

Omicron

फोटो: The Weather Channel

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, राज्यो में पाबंदी की तैयारी

देश मे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 23 को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है। महाराष्ट्र में भी आज ओमीक्रॉन से सम्बंधित गाइडलाइन जारी की जाएगी। यूपी, दिल्ली और राजस्थान में भी क्रिसमस के जश्न में भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा दी गयी है।

शुक्र, 24 दिसम्बर 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, omicron, Covid-19, Lockdown

Courtesy: Aajtak News

PM Modi Meeting

फोटो: The Print

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच आज पीएम मोदी करेंगे बैठक

ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 23 को बैठक करेंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक में पीएम मोदी ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए सख्त निर्देश दे सकते है। भविष्य में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए भी कई सुझाव दिए जा सकते है। देश भर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 248 मामले सामने आ चुके है, जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक मामले सामने आए है।

गुरु, 23 दिसम्बर 2021 - 12:45 PM / by रितिका

Tags: omicron, Omicron variant, Omicron Strain

Courtesy: TV 9 Hindi

Christmas

फोटो: Republic World

क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर डीडीएमए ने जारी किए दिशा-निर्देश, ओमिक्रॉन बन सकता है खतरा

दिल्ली में क्रिसमस और नए साल पर ओमिक्रॉन के प्रभाव से बचने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिसंबर 22 को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीडीएमए के दिशा-निर्देशों के मुताबिक क्रिसमस और नए साल के अवसर पर कोई भी कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गई है। शादी और अन्य समारोह में सिर्फ 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। डीडीएमए ने सभी जिला अधिकारियों को दिशा-निर्देशों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। 

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 07:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: DDMA, Delhi, omicron, Coronavirus

Courtesy: Amar Ujala News

Varsha Gaikwad

फोटो: EducationWorld

महाराष्ट्र में फिर से बंद हो सकते हैं स्कूल

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि यदि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते रहे तो स्कूलों को दोबारा बंद किया जा सकता है। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों में से 54 मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में लंबे समय बाद हाल ही में स्कूल खोले गए हैं, जिन्हें ओमिक्रॉन के खतरे के बीच फिर से बंद किया जा… read-more

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 03:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Maharashtra, Education, omicron, Schools

Courtesy: Aaj Tak News

Omicron

फोटो: India.com

देश में अब तक मिले 200 ओमिक्रॉन के मामले

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 200 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें आधे से ज्यादा मामले दिल्ली और महाराष्ट्र से हैं। हालांकि ओमिक्रॉन के कुल 200 मरीजों में से 77 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। देश के लगभग 12 राज्यों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन के नए मामले गंभीर हालात पैदा कर सकते हैं।  

मंगल, 21 दिसम्बर 2021 - 11:25 AM / by अमन शुक्ला

Tags: omicron, Coronavirus, National, Health

Courtesy: Aaj Tak News