फोटो: The Bangkok Post
कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर साबिक होगी फाइजर की paxlovid
कोरोना के खात्मे के लिए फाइजर ने Paxlovid नामक गोली को दुनिया के समक्ष रखा है। इसे कोविड-19 की दवा के रूप में उपयोग किया जाएगा। विशेषज्ञों द्वारा यह दावा किया गया कि यह गोली मर्क की गोली से ज्यादा प्रभावी है। कोरोना के खिलाफ यह दवा 89 फीसदी तक कारगर है। इस दवा के शुरुआती चरण के परीक्षण के प्रभावी नतीजों को देखते हुए इसके रिसर्च को बीच में ही रोक दिया गया था।
Tags: Covid-19, Pfizer, Corona Medicine, Paxlovid
Courtesy: navbharat times