Delhi Pollution

फोटो: India TV

दिल्ली की हवा में आज हो सकता है थोड़ा सुधार, शीत लहर चलने की उम्मीद

दिल्ली में अभी हवा का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। नवंबर 22 को तेज़ हवा चलने के बावजूद हवा बहुत खराब श्रेणी में रही। हालांकि नवबंर 23 को इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने नवंबर 22 और 23 को शीत लहर चलने की संभावना जताई थी। हालांकि नवंबर 24 को हवा की गति फिर कम होगी जिससे कि दोबारा प्रदूषण में इज़ाफ़ा हो सकता है।

मंगल, 23 नवंबर 2021 - 02:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pollution, Delhi-NCR, AQI, IMD

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Trucks ban

फोटो: Mint

प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में नवंबर 26 तक ट्रको की एंट्री पर लगा बैन

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक होती जा रही है। इसको देखते हुए ही दिल्ली सरकार ने नवंबर 26 तक दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। हालांकि जो ट्रक जरूरी सेवाओं की आपूर्ति में लगे हैं उन्हें दिल्ली में एंट्री की इजाज़त दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय नवंबर 22 को दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इससे संबंधित अन्य जानकारी देंगे।

सोम, 22 नवंबर 2021 - 10:00 AM / by अजहर फारूक

Tags: Pollution, Delhi-NCR, Delhi Government, truck

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Delhi Pollution

फोटो: India Today

बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, आज लिया जा सकता है लॉकडाउन पर फैसला

दिल्ली में वायु-प्रदूषण लगातार खतरनाक स्थिति में पहुंचता जा रहा है। नवंबर 21 की सुबह दिल्ली का AQI 347 दर्ज किया गया है। हालांकि आज से ही इसमें सुधार देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आज CAQM द्वारा लगाई गई पाबंदियां जैसे सरकारी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम, निर्माण कार्य भी खत्म हो रहा है। प्रदूषण की स्थिति देखते हुये इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आज दिल्ली में लॉकडाउन पर भी फैसला लिया जा सकता है।

रवि, 21 नवंबर 2021 - 12:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Delhi-NCR, AQI, SAFAR, Pollution

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Air Pollution

फोटो: India Today

दिल्ली की हवा अभी भी ज़हरीली, वाहनों से वसूला एक करोड़ का जुर्माना

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्थिति में पहुंचता जा रहा है। नवंबर 19 की सुबह दिल्ली का AQI 332 दर्ज किया गया। जो खतरनाक श्रेणी में आता है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए 15 से 17 नवंबर को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती दिखाई है। इस दौरान दिल्ली सरकार ने एक करोड़ का जुर्माना वसूला है। बिना PUC के गाड़ी लेकर घूम रहे लोगो पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

शुक्र, 19 नवंबर 2021 - 12:55 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pollution, AQI, Delhi-NCR, Delhi Government

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Delhi Pollution

फोटो: Mint

दिल्ली में नही सुधरते नज़र आ रहे हैं प्रदूषण के हालात

दिल्ली में अभी प्रदूषण से राहत मिलती नज़र नही आ रही है। नंम्बर 18 की सुबह एक बार फिर से दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में रही। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 रहा, जिसमें नवंबर 21 तक सुधार होने की कोई संभावना नही है। प्रदूषण के मद्देनजर ही केजरीवाल सरकार ने नवंबर 14 को स्कूल, कॉलेज बंद करने के आदेश दिये थे। इसके अलावा दिल्ली सरकार के सरकारी कर्मचारी भी घर से ही काम कर रहे हैं।

गुरु, 18 नवंबर 2021 - 12:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Delhi-NCR, AQI, Pollution, Arvind Kejriwal

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Supreme Court and Air Pollution

फोटो: Navodaya Times

प्रदूषण से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सलाह, दिल्ली में लगाएं दो दिन का लॉकडाउन

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के मामले में नवंबर 13 को सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाईं है और तत्काल उपाय करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने सुझाव दिया कि दो दिन का लॉकडाउन लगाया जाए। मामले पर चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने सरकार से तत्काल प्रभाव से प्रदूषण को दूर करने के उपाय पूछे। प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी मांगी है।

शनि, 13 नवंबर 2021 - 01:25 PM / by रितिका

Tags: Pollution, Air Pollution, Supreme Court, Central Government

Courtesy: Aajtak News

AIIMS Director

फोटो: Shortpedia

प्रदूषण से कोविड के और भी गंभीर मामले सामने आ सकते हैं: एम्स निदेशक

दिल्ली और देश के कई अन्य हिस्सों में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण में वृद्धि की बात सामने आ रही है। ऐसे में एम्स के निदेशक ने कहा है कि प्रदूषण बढ़ने से कोविड के मामलों की संख्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने जानकारी देते हुए  बताया कि सांस की बीमारियों वाले लोगों के अलावा, प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर से कोविड -19 के और भी गंभीर मामले हो सकते हैं। 

शनि, 06 नवंबर 2021 - 11:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Pollution, Covid-19, aiims director

Courtesy: Jagran News

Delhi Air Quality Turns Severe Day After Diwali-

फोटो: Shortpedia

दिवाली के बाद गंभीर श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता

दिवाली में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाने और पराली जलाने के कारण नवंबर 5 को दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 462 पर आ गया है। यह बीते पांच सालों में दिवाली के अगले दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। दिवाली की रात पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद पटाखों की बौछार देखी गई, जिसने यहाँ की हवा को खराब करने में योगदान दिया। नवंबर 7 की शाम तक कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

शनि, 06 नवंबर 2021 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi-NCR, Pollution, air quality

Courtesy: Live Hindustan

no firecrackers light diyas

फोटोः Amrit Vichar

दिल्ली सरकार ने शुरू किया 'पटाखे नहीं,दीया जलाओ' अभियान

दिल्ली सरकार अक्टूबर 27 से दिवाली में प्रदूषण रोकने के लिए ‘पटाखे नहीं,दीया जलाओ’ अभियान चला रही है। इस दौरान दिल्ली वासियों को दिवाली में दीये जलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दिल्ली में पटाखों की खरीद-बिक्री रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा 15 केंद्रीय टीम बनाई गई हैंं जिसमें 157 सदस्य हैं। डीपीसीसी द्वारा 1 जनवरी, 2022 तक दिल्ली में पटाखों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाया गया है। पटाखे जलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

बुध, 27 अक्टूबर 2021 - 03:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Delhi, fire crackers, Pollution, politics

Courtesy: news nation tv

Signal

फोटो: WIRED

आज से दिल्ली में शुरू हुआ रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान

लंबे समय से दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ जंग लड़ रही है। इसी बीच अक्टूबर 18 से दिल्ली सरकार की ओर से रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान शुरू होगा। इस अभियान में जैसे ही सिग्नल पर रेड लाइट जलेगी वैसे ही वहां तैनात दिल्ली सरकार के वालंटियर और पर्यावरण मार्शल हाथों में प्लेकॉर्ड लेकर लोगों से गाड़ी के इंजन को बंद करने की अपील करेंगे। यूपी, हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है।

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 01:55 PM / by अजहर फारूक

Tags: Delhi, Pollution, Arvind Kejriwal, India

Courtesy: Amar Ujala News