Raghuram Rajan

फोटो: The Economic Times

पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा- देश में आर्थिक सुधार वाली सरकार, लेकिन नहीं बन रही व्यापक सहमति

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अगर सुधारात्मक कदम नहीं उठाता है तो देश की ग्रोथ धीमी पड़ सकती है। इस वक्त देश में आर्थिक सुधारों का प्रयास करने वाली सरकार है लेकिन दुर्भाग्यवश इन सुधारों को लेकर व्यापक सहमति नहीं पा रही है। सरकार को बैंकिंग सेक्टर में और बेहतर रिफॉर्म करने चाहिए। अभी बैंक इकोनॉमी को आगे बढ़ाने की बजाय उनके रास्ते में खड़े नजर आ रहे हैं।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 04:14 PM / by Pranjal Pandey

Tags: RBI, Raghuram rajan, Economy, India

Courtesy: News18

Master Card

फ़ोटो: The SenTimes

आरबीआई ने मास्टरकार्ड पर रोक हटाई, नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति

आरबीआई ने मास्टरकार्ड पर लगी रोक हटा ली है। स्थानीय स्तर पर डेटा रखने के नियम का अनुपालन नहीं करने को लेकर कंपनी पर अंकुश लगाए गए थे। आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मास्टरकार्ड एशिया/पैसेफिक पीटीई लि. के भुगतान प्रणाली से जुड़े आंकड़ों के रखरखाव से संबंधित नियमों के अनुपालन के संतोषजनक पाये जाने के बाद नये घरेलू ग्राहक जोड़ने पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है।’’

गुरु, 16 जून 2022 - 09:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: RBI, Data, Mastercard, Ban, Remove

Courtesy: Hindustan

Inflation

फ़ोटो: The Indian Wire

महंगाई दर में आई कमी, खुदरा महंगाई 7.04 फीसदी पर पहुँची

महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत की खबर है। मई, 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। मई में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था। वहीं खाद्य महंगाई दर मई महीने में 7.97 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 8.38 फीसदी रहा था। केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल डीजल पर 8 और 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी  घटाने का फैसला लिया था। जिसके बाद से खुदरा महंगाई में गिरावट आई है।

सोम, 13 जून 2022 - 06:20 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Inflation, RBI, Central Government, Crude Oil

Courtesy: Amar ujala

Credit Card

फ़ोटो: Times Now

क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के साथ भारत में बढ़ गयी है धोखाधड़ी, बचने के लिए रखें ये ध्यान

भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय-वर्ष 2020-21 में बैंक धोखाधड़ी के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त-वर्ष 2022 में धोखाधड़ी के मामलों की कुल संख्या 9,103 है, जो वित्त-वर्ष 2021 में 7,359 मामलों से अधिक है। क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को संदिग्ध वेबसाइटों पर अपने कार्ड के इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्रेडिट कार्ड धारकों को अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर नजर रखनी चाहिए, ताकि वे उन खरीदारी या… read-more

शनि, 11 जून 2022 - 05:12 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Credit Card, Cashless Transaction, fraud transaction, RBI

Courtesy: Jagran

Rbi

फ़ोटो: Zee News

आरबीआई ने कर्नाटक के मुधोल सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस किया रद्द

र‍िजर्व बैंक ऑफ‍ इंड‍िया ने एक को-ऑपरेट‍िव बैंक के ख‍िलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई ने कर्नाटक के बगलकोट में स्थित मुधोल सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह आदेश 8 जून से प्रभावी हो गया है। जिन ग्राहकों के खाते में पड़े पैसों का बीमा हुआ है वह 5 लाख रुपये तक की रकम को प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि DICGC आपात स्थिति में इंश्योरेंस कवर का लाभ देता है।

गुरु, 09 जून 2022 - 08:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: RBI, Co opretive, karnatka, License

Courtesy: Zee News

Icici

फ़ोटो: The Economic Times

आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव के बाद ICICI बैंक ने की 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी

भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किए जाने के दूसरे दिन प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक ने लैंडिंग रेट यानी उधारी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। आईसीआईसीआई ने उधारी पर ब्याज दर में करीब 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी बढ़ोतरी कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मुहैया कराए जाने वाली उधारी यानी कर्ज पर इंटरेस्ट रेट 8.60 फीसदी हो जाएगी।

गुरु, 09 जून 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: India, RBI, ICICI, repo rate

Courtesy: Amar ujala

Upi

फ़ोटो: The Economic Times

रिजर्व बैंक ने दी लोगों को खुशखबरी, क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे UPI भुगतान

रिजर्व बैंक ने लोगों एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना संभव होगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड से की जाएगी। बाद में मास्टरकार्ड व वीजा समेत अन्य गेटवे पर बेस्ड क्रेडिट कार्ड के लिए भी यह सुविधा शुरू की जा सकती है।

बुध, 08 जून 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: RBI, Credit Card, UPI, Governor

Courtesy: Hindustan

RBI Governor

फ़ोटो: Mint

आरबीआई ने रेपो दरों में बढ़ोतरी का किया फैसला, 0.50 बढ़ा बेसिस पॉइंट

आरबीआई की मौद्रिक समिति की बैठक के नतीजे जून 8 को घोषित किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप रेपो दरों में 50 बेसिस प्वाइंट या 0.50 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया। यानी रेपो रेट पर 4.40 से बढ़कर 4.90 हो जाएगा। इससे लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा। बता दें 35 दिनों में रेपो दर में 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। आरबीआई के इस फैसले के बाद होम, ऑटो और पर्सनल लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।

बुध, 08 जून 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: RBI, repo rate, Growth, EMI

Courtesy: Jagran

interest rate increase

फोटो: Freepik

देश के तीन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर, रिजर्व बैंक की बैठक से पहले हुआ फैसला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैठक से पूर्व बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी है। रिजर्व बैंक की बैठक के नतीजों से पूर्व जून सात को केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ब्याज दर बढ़ने से किश्तें भी बढ़ेंगी। बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक हो रही है, जिसके नतीजे जून आठ को सामने आएंगे। संभावना है कि रेपो रेट में  बढ़ोतरी होगी।

मंगल, 07 जून 2022 - 01:00 PM / by रितिका

Tags: RBI, Reserve bank of India, interest rate, Interest Rates

Courtesy: AajTak News

rbi meeting

फोटो: The Hindu

आरबीआई अगले सप्ताह कर सकता है रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी

भारतीय रिजर्व बैंक अगले सप्ताह मौद्रिक समीक्षा बैठक करने जा रहा है जिसमें रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। ये जानकारी विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने दी है। बता दें कि मई में हुई समीक्षा बैठक में भी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.40 प्रतिशत किया था। कंपनी ने संभावना जताई है कि अगस्त में भी रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है।

रवि, 05 जून 2022 - 07:10 PM / by रितिका

Tags: RBI, repo rate, rbi meeting

Courtesy: NDTV News