Covid Vaccine

फोटो: Deccan Herald

तेलंगाना में 60 प्रतिशत लोगों में पाई गई कोविड एंटीबॉडी

राष्ट्रीय पोषण संस्थान-हैदराबाद ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि तेलंगाना में 60 प्रतिशत से अधिक लोगों में कोविड से निपटने के लिए एंटीबॉडी यानी प्रतिरक्षा शक्ति विकसित हो गई है। संस्थान ने हाल ही में सीरो की मौजूदगी को लेकर चौथे दौर का अध्ययन किया है। संस्थान ने एक विज्ञप्ति में कहा कि तेलंगाना में सीरो पॉजिटिविटी दर 60.1 प्रतिशत है। सर्वेक्षण में 6 से 9 वर्ष के बच्चों सहित सभी आयुवर्ग के लोग शामिल किए गए थे।

शनि, 24 जुलाई 2021 - 05:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Telangana, Covid-19, Covid-Antibodies, Antibodies, Serological Survey

Courtesy: News On Air

Coronavirus

फोटो: World Scouting

कोविड-19 वायरस अगले दशक तक रह जाएगा मामूली सर्दी-जुकाम वाला वायरस: शोध

शोध पत्रिका 'वायरसेस' के मुताबिक आने वाले दस सालों में कोरोना वायरस एक आम सर्दी-जुखाम वाला वायरस बन जाएगा। अमेरिका में यूटा विश्वविद्यालय में गणित और जीव विज्ञान के प्रोफेसर फ्रेड अडलेर के मुताबिक मानव शरीर में कोविड-19 के लिए प्रतिरक्षा तंत्र तैयार हो जाएगा, जिससे इस वायरस से होने वाली बीमारी की गंभीरता कम होती चली जायेगी। हालांकि कोविड अगर स्वरूप बदलता रहा तो यह चिंता बढ़ा सकती है।

शनि, 22 मई 2021 - 04:42 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Coronavirus, Covid-19, Covid-Antibodies, Researchers

Courtesy: Ndtv

Sero Survvey

फोटो: zeenews

सीरो सर्वेक्षण: कोरोना महामारी से लड़ने में पुरुषों से ज्‍यादा सक्षम हैं महिलाएं

मुंबई में बीएमसी द्वारा हुए सीरो सर्वेक्षण में कोरोना के खिलाफ पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा एंटीबॉडीज की बात सामने आयी है। ब्लड सैंपल की जांच में पता लगा कि वायरस के खिलाफ लोगों में कितनी एंटीबॉडी बनी है। पुरुषों की जीवन शैली के कारण उनका स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता महिलाओं के मुकाबले कम होती है। सर्वे में कुल 10,197 लोगों की जांच हुई, पुरुषों में 35.02 और महिलाओं में 37.12 फीसदी एंटीबॉडी पाई गई।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 03:29 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Maharashtra, BMC, Survey, Covid-Antibodies

Courtesy: Amarujala News