Violation of model code of conduct

फोटो: The News Minute

एसपी वेलुमणि के खिलाफ दर्ज हुआ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

तमिलनाडु के AIADMK नेता और नगर पालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमणि के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अप्रैल 6 को राज्य में मतदान के दिन वेलुमणि अन्नाद्रमुक का झंडा लगी अपनी कार कथित रूप से एक मतदान केंद्र के समीप तक ले जाते पाए गए हैं। इसके अलावा मंत्री ने अन्नाद्रमुक के निशान वाली एक शॉल भी मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के अंदर ओढ़ रखी थी, जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अंदर आता है।

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 07:12 PM / by Shruti

Tags: Tamil Nadu Elections, Assembly Elections 2021, AIADMK, Model Code Of Conduct

Courtesy: The Print News

Election Ticket

फोटो: The News Minute

केरल विधानसभा चुनाव में पहली बार मिला एक ट्रांसजेंडर को चुनाव टिकट

केरल विधानसभा चुनाव में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को किसी पार्टी के तरफ से चुनाव टिकट मिला है। अन्नायाह कुमारी एलेक्स को डेमोक्रेटिक सोशल जस्टिस पार्टी (DSJP) ने मुस्लिम लीग के गढ़ मालाप्पुरम की वेंगरा सीट से टिकट दिया है। इसी सीट से मुस्लिम लीग के सबसे कद्दावर नेता पीके कुन्हाली कुट्‌टी भी उम्मीदवार हैं। 28 साल की अन्नायाह एलेक्स दो साल पहले राज्य की पहली ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी बनकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

बुध, 31 मार्च 2021 - 07:59 PM / by Shruti

Tags: Tamil Nadu Elections, Transgender, election ticket, DSJP

Courtesy: Bhaskar News