kashi darshan

फोटो: Curly Tales

IRCTC करवाएगा काशी यात्रा, शुरु की "दिव्य काशी यात्रा"

भारतीय रेल और आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए "दिव्य काशी यात्रा" लेकर आया है, जिसकी शुरुआत मार्च 22 से होगी जो मार्च 29 तक जारी रहेगा। इस यात्रा पैकेज में यात्रियों को दिल्ली से वाराणसी की यात्रा कराई जाएगी, जिसमें काशी के प्रमुख स्थलों को दिखाया जाएगा। चार दिन और पांच रात के इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए यात्री को 34,510 रुपये फस्ट एसी के लिए, सेकेंड एसी के लिए 29,080 रुपये का भुगतान करना होगा।

शुक्र, 11 मार्च 2022 - 11:15 AM / by रितिका

Tags: Varanasi, Kashi, IRCTC, Travel

Courtesy: ABP Live

Indian Railways

फोटोः Abp News

भारतीय रेलवे का फैसला, यात्री कर सकेंगे ट्रेन में सस्ता सफर

भारतीय रेलवे ने फैसला लेते हुए कहा है कि अब से अनारक्षित डिब्बे शुरू होने के बाद यात्री अब बिना टिकट बुक किए यात्रा कर सकेंगे, जिससे यात्रा का खर्चा कम होगा। रेल यात्री स्टेशन पर टिकट खिड़की से टिकट लेकर गंतव्य तक जा सकेंगे। रेलवे के इस सुविधा को शुरू करने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को पहले की तरह छूट दी जा जाएगी। अब पहले से ज्यादा यात्री ट्रेन में सफर कर पाएंगे। 

बुध, 09 मार्च 2022 - 07:00 PM / by Abhishek Kumar

Tags: IndianRailways, Passenger Trains, Travel

Courtesy: Zee News

Flight

फोटो: The Financial Express

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति, 27 मार्च से होंगी संचालित

केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मार्च आठ को जानकारी देकर बताया कि मार्च 27 से नियमित तौर पर कमर्शियल अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर सेवा शुरु हो जाएगी। इससे विदेश जाने वाले लोगों को सबसे अधिक राहत मिलेगी। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते दो वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई थी, जिसे अब बहाल करने का ऐलान किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा।

मंगल, 08 मार्च 2022 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: Travel, Airlines, Indian Airlines, civil aviation

Courtesy: ABP Live

paramotoring

फोटो: Thrillophilia

उदयपुर में शुरु हुई पैरामोटरिंग, पर्यटक ले सकेंगे आनंद

राजस्थान के उदयपुर में अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मार्च सात से हवा में सैर करने के लिए पैरामोटरिंग की शुरुआत हुई है। इसके लिए एक महीने की प्रोविजनल अनुमति मिली है। पैरामोटरिंग टाइगर हिल से उड़ान भरकर बाहुबली हिल तक रास्ता तय करेगा। इसका आनंद लेने के लिए पर्यटकों को सात से 10 मिनट की उड़ान के लिए ₹2500 का भुगतान किया जाएगा। इस राइड के दौरान पैरामोटरिंग से 1000 फीट तक की उड़ान भरी जाएगी।

मंगल, 08 मार्च 2022 - 12:01 PM / by रितिका

Tags: Travel, Tourism, Domestic Tourism, Indian Tourism

Courtesy: ABP Live

fire train

फोटोः Time of India

सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में लगी भयंकर आग, अफरा-तफरी में कई लोग हुए घायल

सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन जब दौराला स्टेशन पर पहुंची तो तीन डिब्बों से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही देर में आग की लपटें फैलने लगीं और कोच में धुआं उठने लगा। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से बाहर निकलने की कोशिश में कई लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में आग लगने का असर इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है।

शनि, 05 मार्च 2022 - 07:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Travel, Indian Railways, accident

Courtesy: News18

Dwarka Temple

फोटो: Gujarat Tourism

दिल्ली सरकार फिर शुरु करेगी तीर्थयात्रा योजना

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत फरवरी 14 से दोबारा की जाएगी। जनवरी में कोविड 19 की तीसरी लहर को देखते हुए इस योजना को रोका गया था। अब मामले कम होने पर पहली ट्रेन द्वारका के लिए और दूसरी ट्रेन फरवरी 18 को रामेश्वरम के लिए रवाना की जाएगी। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को उन मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे जहां कोविड 19 काल में मंदिर खुले हुए है।

मंगल, 08 फ़रवरी 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Delhi, Delhi Government, Travel

Courtesy: ABP Live

Australia

फोटो: The Times of India

पर्यटकों को दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया में मिलेगी एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने फरवरी सात को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद सरकार ने फैसला किया है कि पर्यटकों के लिए कोविड 19 के कारण लगाया गया प्रतिबंध हटाया जाए। अब फरवरी 21 से पर्यटकों के लिए सीमाएं खोली जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ वो लोग जा सकेंगे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है। सीमा पर लगे प्रतिबंध के कारण हर महीने व्यापार को 2.6 बिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है।

सोम, 07 फ़रवरी 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Australia, Reopening, Travel, Scott Morrison

Courtesy: TV9Hindi

Go Air

फोटो: DNA India

गणतंत्र दिवस पर एयरलाइन्स दे रही खास ऑफर, देशभर में यात्रा करने का मौका

गणतंत्र दिवस के मौके पर गो फर्स्ट एयरलाइंस ने रिपब्लिक डे ऑफर "राइट टू फ्लाई" शुरु किया है। इस ऑफर के जरिए यात्रियों को 926 रुपये में देशभर में हवाई यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इसके तहत यात्रियों को 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच फ्लाइट बुक करनी होगी। यात्री की फ्लाइट फरवरी 11 से मार्च 31 तक की होनी चाहिए। इस ऑफर का लाभ सिर्फ एक तरफ की फ्लाइट पर मिलेगा।

सोम, 24 जनवरी 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Airplane, Republic Day 2022, Travel, Festive offers

Courtesy: India.com

Passport

फोटो: Onmanorama

भारतीय पासपोर्ट को मिली मजबूती, अब कर सकेंगे 60 देशों की यात्रा

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने जनवरी 13 को विश्व के ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय पासपोर्ट ने सात पायदान की छलांग लगाकर 83वां स्थान प्राप्त किया है, जिससे 60 देशों की यात्रा बिना वीजा के हो सकती है। ये इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर रैंकिंग जारी करता है। इस लिस्ट में सिंगापुर और जापान के पासपोर्ट पहले स्थान पर है, जिनसे कुल 192 देशों की यात्रा बिना वीजा के हो सकती है।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 03:10 PM / by रितिका

Tags: Travel, Passport, Visa, Henley Passport Index

Courtesy: TV9Hindi

Prit Chandi

फ़ोटो: Republic Bharat

ब्रिटिश मूल की सिख आर्मी ऑफिसर प्रीत चंडी ने पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर रचा इतिहास

ब्रिटिश मूल की सिख सेना में 32 वर्षीय अधिकारी प्रीत चंडी ने अकेले दक्षिणी ध्रुव का सफर पूरा करके पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर इतिहास रच दिया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चंडी का साहसिक कार्य पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। चंडी ने अंटार्कटिका के हरक्यूलिस इनलेट से अपनी इस यात्रा की शुरुआत की थी। उन्होंने जनवरी 3 को घोषणा करते हुए बताया 700 मील लगभग 1126 किलोमीटर लंबे ट्रेक को 40 दिन में पूरा किया है।

बुध, 05 जनवरी 2022 - 09:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Travel, south pole, army officers, British, Created history

Courtesy: Aajtak News