Triumph

फोटो: Bike Dekho

ट्रायम्फ ने अपने बोनविले एडिशन के तहत नया T100 मॉडल किया लॉन्च

दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने अपने बोनविले एडिशन के तहत नया T100 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत भारत में 9.59 लाख रुपये रखी गई है और यह जबरदस्त 900cc इंजन के साथ आती है। ट्रायम्फ बोनविले T100 एक रेट्रो लुक वाली बाइक है, जिसमें गोल हेडलाइट, एक फ्लैट सीट, पीशूटर निकास और वायर-स्पोक व्हील्स दिया गया है। इसमें जेट ब्लैक पेंट में सिंगल-टोन फिनिश है जबकि अन्य को डुअल-टोन कलर स्कीम मिलती है।

मंगल, 02 अगस्त 2022 - 09:19 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Triumph, Bonville, Engine, Headlight

Courtesy: Amar ujala

Trident

फ़ोटो: Autocar India

Triumph Motorcycle ने भारत में Trident 660 बाइक को किया लॉन्च

Triumph Motorcycle ने भारत में Trident 660 बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक में 660cc थ्री सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 81PS पावर और 64Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। बाइक सीट हाइट 805mm है।  यह भारत में कावासाकी Z650 और Honda CB650R जैसे भारत में मिडिलवेट मॉडलों को टक्कर देती है।

गुरु, 23 जून 2022 - 05:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Triumph, Triumph Motorcycles, Trident, Bike

Courtesy: News18

Triumph

फ़ोटो: Triumph

भारत में लांच हुई Triumph की शानदार बाइक Tiger 1200

ट्रायम्फ ने भारत में मई 24 को अपनी नई बाइक न्यू टाइगर 1200 की कीमतों का ऐलान कर दिया। यह बाइक 19.19 लाख रुपये में आ रही है। एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में यह मोटरसाइकिल BMW R 1250 GS और Ducati Multistrada V4 जैसी बाइक से सीधे टक्कर लेगी। न्यू टाइगर 1200 बाइक बेहद पावरफुल और शानदार डिजाइन और फीचर्स से लैस है। बाइक को चार वेरिएंट- GT Pro, GT Explorer, Rally Pro और Rally Explorer में पेश किया गया है।

मंगल, 24 मई 2022 - 05:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Triumph, Tiger, 1200, GT pro

Courtesy: Hindustan

Triumph Tiger 850 Sport

फोटो: Autocar India

Triumph Motorcycles ने भारत में लॉन्च की Tiger 850 Sport मोटरसाइकिल

Triumph Motorcycles ने फरवरी 9 को भारत में अपनी एंट्री लेवल Tiger 850 Sport मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है,जिसकी डिलीवरी मार्च महीने से शुरू की जाएगी। इस सुपरबाइक की कीमत 11,95,000 तय की गई है। इस मोटरसाइकिल की खासियत की बात करें तो इसमें 888 cc का ट्रिपल सिलेंडर इंजन है जो 85 hp की मैक्सिमम पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि ''टी-प्लेन ट्रिपल क्रैंक के साथ इस इंजन को ट्यून किया गया है।''

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 02:38 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Triumph, Tiger 850 Sport, Triumph Motorcycles, Automobiles

Courtesy: Jagran News