vaccination

फोटो: EY

क्यों वैक्सीन लगने के बाद भी कुछ लोगों में नहीं विकसित होती एंटीबॉडी, वैज्ञानिकों ने लगाया पता

यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के एक शोध के अनुसार शरीर में मेटाबॉलिक हार्मोन 'लेप्टिन' की कमी की वजह से वैक्सीन लगने के बाद भी एंटीबॉडी विकसित नहीं होती हैं। यह शोध जर्नल नेचर कम्युनिकेशन्स में प्रकाशित हुआ है। लेप्टिन हार्मोन शरीर में फैट सेल्स से बनता है। यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के प्रोफेसर डि यू के अनुसार जब हम स्वस्थ होते हैं तो लेप्टिन का स्तर सामान्य रहता है, वहीं कुपोषित और… read-more

मंगल, 25 मई 2021 - 07:13 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Covid-19 Vaccine, vaccine side effects, harmones, research

Courtesy: Down to Earth

Corona Vaccine

फोटो: AARP

इजराइल में सामने आया कोरोना वैक्सीन का एक नया और गंभीर साइड इफ़ेक्ट

इजराइल में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, पर अब यहां टीका लगने के बाद कुछ 13 लोगों में फेशियल पैरालिसिस का मामला सामने आया है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ''अस्थायी पक्षाघात दूर होने पर दूसरी खुराक वाले लोगों को टीका लगाएं।'' स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि देश में इसके मामले बढ़ सकते हैं। वहीं, इजराइल में टीका लगवाने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि, मैं कुछ 28 घंटों तक फेशियल पैरालिसिस की वजह से घूमता रहा। 

सोम, 18 जनवरी 2021 - 01:32 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccine, Israel, vaccine side effects

Courtesy: AMARUJALA NEWS