फोटो: India.com
जर्मनी ने जून 1 से दी WHO-सूचीबद्ध भारत बायोटेक के COVID वैक्सीन Covaxin को मान्यता
जर्मनी ने जून 1 से WHO-सूचीबद्ध भारत बायोटेक की Covaxin को मान्यता दी है। WHO द्वारा साल 2021 में COVAXIN के लिए एक आपातकालीन उपयोग सूची जारी की गयी थी, जिसमें SARS-CoV-2 की वजह से होने वाले COVID-19 से बचाव के लिए मान्य टीकों के बढ़ते पोर्टफोलियो को जोड़ा गया। जर्मनी और भूटान में राजदूत लिंडनर ने ट्विट किया, जर्मनी की सरकार ने 1 जून से डब्ल्यूएचओ की तरफ से सूचीबद्ध की गई COVAXIN को मान्यता… read-more
Tags: Covaxin, recognized, Germany, Bharat biotech, Coronavirus Vaccine, WHO
Courtesy: Jagran News
फोटो: WHO
फाइजर की गोली करेगी कोरोना संक्रमण का इलाज, अमेरिका में मिली मंजूरी
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने दिसंबर 22 को "फाइजर" की एक गोली "पैक्सलोविड" को मंजूरी दे दी है, जो मौत के खतरे को 88% कम करने में सक्षम है। इस दवाई का उपयोग लोग घर पर रहकर भी कर सकते है। ये दवाई इतनी कारगर है कि संक्रमण की चपेट में आते ही ये उसे दूर करने में सहायक होगी। शुरुआत में इसकी आपूर्ति सीमित रखी जाएगी। इस दवाई को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सकारात्मक उम्मीद जताई है।
Tags: Pfizer, pfizer shots, Coronavirus, Coronavirus Vaccine
Courtesy: Zee News
फोटो: NPR
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को दी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड 19 वैक्सीन नोवावैक्स का अब आपातकालीन उपयोग किया जा सकेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैक्सीन के इस्तेमाल को दिसंबर 17 को मंजूरी दे दी है। वैक्सीन को लेकर संगठन के मारिएंजेला सिमाओ ने कहा कि नए वेरिएंट के सामने आने पर वैक्सीन सबसे प्रभावी उपाय के तौर पर सामने आई है। हमारा उद्देश्य कम आय वाले देशों में वैक्सीन की उपलब्धता को बढ़ाना है।
Tags: WHO, Serum Institute of India, SII, Coronavirus Vaccine
Courtesy: NDTV
फोटो: DNA India
भारतीय यात्रियों को ब्रिटेन सरकार ने दी क्वारंटाइन से छूट
यूनाइटेड किंग्डम की सरकार ने कोवैक्सीन लगाने वालों के लिए कोविड नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत आगामी नवंबर 22 से यूके जाने पर कोवैक्सीन लगाने वाले भारतीयों को क्वारंटाइन नहीं रहना होगा। इसकी जानकारी ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर दी। दरअसल कुछ समय पूर्व ही भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद कई… read-more
Tags: Covaxin, Coronavirus Vaccine, British High Commission, WHO
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Business Today
Pune: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टिट्यूट में लगी आग, वैक्सीन सुरक्षित
भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविड वैक्सीन का निर्माण करने वाली पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में भीषण रूप से आग लगी है। यह आग हडप्सर में मौजूद सीरम इंस्टिट्यूट की एक नई बिल्डिंग की दूसरी मंज़िल पर लगी है, जहां BCG वैक्सीन से जुड़ा काम चल रहा था। ANI ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि 'वैक्सीन एवं वैक्सीन का औद्योगिक कारखाना (manufacturing plant) सभी सुरक्षित हैं। 'पुणे फायर डिपार्टमेंट की ओर से यह जानकारी प्राप्त हुई है… read-more
Tags: Serum Institute of India, Coronavirus Vaccine, Covid-19, Massive Fire
Courtesy: ANI Twitter
फोटो: DNA India
भारत में टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में पीएम मोदी भी लगवाएंगे टीका
भारत देश में शुरू कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवाने वाले हैं। पीएम मोदी के साथ-साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्री जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है वह भी टीका लगवाएंगे। टीकाकरण के दूसरे चरण के अनुसार 50 वर्ष से ज़्यादा आयु वाले, बीमारियों से संक्रमित एवं कुछ 27 करोड़ देशवासियों को टीका लगवाने की योजना बनाई गई है। भारत में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जनवरी 16 से किया गया था।
Tags: Coronavirus Vaccine, PM Modi, Coronavirus
Courtesy: JAGRAN NEWS
फोटो: AARP
इजराइल में सामने आया कोरोना वैक्सीन का एक नया और गंभीर साइड इफ़ेक्ट
इजराइल में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, पर अब यहां टीका लगने के बाद कुछ 13 लोगों में फेशियल पैरालिसिस का मामला सामने आया है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ''अस्थायी पक्षाघात दूर होने पर दूसरी खुराक वाले लोगों को टीका लगाएं।'' स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि देश में इसके मामले बढ़ सकते हैं। वहीं, इजराइल में टीका लगवाने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि, मैं कुछ 28 घंटों तक फेशियल पैरालिसिस की वजह से घूमता रहा।
Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccine, Israel, vaccine side effects
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटो: DNA India
पीएम मोदी ने विदेशी वैक्सीन की तुलना करते हुए बताई देसी वैक्सीन की खासियत
पीएम मोदी ने जनवरी 16 को भारतवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ''विदेश की वैक्सीन के मुकाबले भारत में बनी वैक्सीन बहुत ही सस्ती है और इनका उपयोग भी उतना ही आसान है।'' भारत में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने पर पीएम मोदी ने बताया कि भारत की वैक्सीन हम सभी को कोरोना के खिलाफ जीत दिलवाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका दिया जा रहा है, दूसरे चरण में यह 30 करोड़ तक पहुंचेगा।
Tags: PM Modi, India Coronavirus, Coronavirus Vaccine, Desi Vaccine
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटोः Business Standard
पंजाब सहित चार राज्यों में हुई कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत
पंजाब सहित चार राज्यों में कोरोना वायरस टीकाकरण से पहले ड्राई रन की दिसंबर 28 से शुरुआत हो गयी है। यह ट्रायल वास्तविक टीकाकरण से पहले सभी इंतज़ामों की सुनिश्चितता जांचने के लिए कराया जाता है। यह ट्रायल पंजाब, आंध्रप्रदेश, असम, और गुजरात में शुरू किया गया है, क्योकि इन राज्यों में टीकाकरण की पक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस दौरान किसी को वास्तविक रूप से टीका नहीं लगाया जायेगा। लेकिन पूरी प्रक्रिया का पालन होगा। पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर… read-more
Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccine, Dry Run, Health Ministry
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटो: WATE
कोरोना वैक्सीन लगने से उग जाएगी महिलाओं की दाढ़ी- ब्राज़ील राष्ट्रपति
कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कुछ टिप्पणी की हैं। उन्होंने फाइज़र और बायोएनटेक की बनाई वैक्सीन को लेकर कहा कि, ''यह वैक्सीन लोगों को मगरमच्छ बना सकती है या इसके प्रभाव से महिलाओं की दाढ़ी तक आ सकती है।'' उन्होंने कहा कि, वैक्सीन के कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि किसी भी तरह के साइड इफ़ेक्ट के लिए वह कंपनी जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने यह तक कहा है कि वह यह वैक्सीन खुद नहीं लगवाएंगे।
Tags: Coronavirus Vaccine, Pfizer-BioNTech, Jair Bolsonaro, Brazilian President
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR