
फ़ोटो: Aajtak
अमेजन प्राइम वीडियो में देख पाएंगे "पंचायत 2", तय तारीख से दो दिन पहले हुई रिलीज़
चर्चित वेब सीरीज "पंचायत 2" की रिलीज डेट मई 20 अनाउंस की गई थी लेकिन वेब सीरीज तय तारीख से दो दिन पहले यानी की मई 18 को ही रिलीज हो गई है। फैंस के इंतजार को खत्म करते ही इसे ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है और आप यहां इसे बिंज वॉच कर सकते है। इस बात की जानकारी सीरीज अभिनेता जितेंद्र ने भी दी है और अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है।