फोटो: Thrillophilia
खराब मौसम ने रोकी केदारनाथ यात्रा, बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी बंद
केदारनाथ यात्रा को बारिश के कारण गौरीकुंड पर रोक दिया गया है। जिला प्रशासन ने बारिश के कारण ये फैसला किया है। अब कई जगहों पर श्रद्धालु फंस गए हैं। माना जा रहा है कि मौसम साफ होने के बाद श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। इलाके में भारी बारिश के कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है। ठंड बढ़ने के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है। श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के इंतजार में हैं।
Tags: Kedarnath, Kedarnath yatra, Helicopter
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Tour My India
खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, 5000 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो वर्षों से बंद हेमकुंड साहिब के कपाट मई 22 की सुबह 10 बजे "जो बोले सो निहाल" के जयकारों के साथ खुले हैं। पंच प्यारों की अगुवाई में पांच हजार श्रद्धालुओं ने इस खास पल में उपस्थिति दर्ज कराई। इससे पहले नौ बजे पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में लाया गया था। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के साथ जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां की है।
Tags: Hemkund Sahib, Uttarakhand, Pilgrimage
Courtesy: AmarUjala
फोटो: Twitter
मां तारातारिणी के नए मंदिर का हुआ उद्घाटन, सीएम नवीन पटनायक हुए शामिल
मां तारातारिणी के नए मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह गंजम जिले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में हुआ है। इस दौरान मंदिर में नवीन पटनायक ने भी विधिवत पूजा अर्चना की। मंदिर कार्यक्रम में शामिल हुए नवीन ने कहा कि मंदिल में उत्कलिका कला, वास्तुकला और मूर्तिकला का शानदार मेल देखने को मिला है। भक्तों और पर्यटकों को अनोखी अनुभूति मिलेगी। ये मंदिर 17वीं शताब्दी का है, जिसके गर्भ गृह में जाने के लिए 999 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।
Tags: Odisha government, Odisha, naveen patnaik
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: TOI
ताजमहल के 20 कमरों की फोटो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने की जारी
ताजमहल के तहखाने के 20 कमरों को खोलने की याचिका के बाद हुए विवाद को रोकने लिए एएसआई ने तहखाने की तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें ताजमहल के उत्तरी छोर के तहखानों में किए गए प्लास्टर और लाइम पनिंग की तस्वीरें हैं।हाईकोर्ट की ओर से डॉ. रजनीश कुमार की याचिका खारिज कर दी गई, इस पर विवाद को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तहखाने की तस्वीरें जनवरी के न्यूज लेटर में पेज नंबर 20 पर जारी किया है।
Tags: Taj Mahal, ASI, picture, Agra, Petition
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा में डुबकी लगाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा में डुबकी लगाने का विशेष महत्व बताया गया है। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। गंगा में स्नान करने पहुंचे हजारों भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए है और यातायात भी डायवर्ट किया है।
Tags: haridwar, Ganga, buddha purnima
Courtesy: ABP Live
फोटो: India Today
कर्नाटक में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मांस बिक्री पर लगी रोक
कर्नाटक में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने मांस की बिक्री और बूचड़खानों के संचालन पर रोक लगाई है। पालिका के मुताबिक कर्नाटक में कुल तीन हजार लाइसेंस प्राप्त मांस की दुकानें है। इन सभी दुकानों पर मांस की ब्रिकी नहीं की जा सकेगी। बता दें कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने पालिका को सभी बूचड़खानों में जानवरों की स्टनिंग प्रक्रिया लागू करने के आदेश दिए थे।
Tags: Karnataka, buddha purnima, ban non veg
Courtesy: AajTak News
फोटो: 24x7 Live India
उत्तर प्रदेश को जल्द ही बलरामपुर जिले में मिलेगा अपना पहला आदिवासी 'थारू जाति' संग्रहालय
राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के थारू आबादी वाले इलाके इमिलिया कोडर गांव में पहला 'थारू जनजाति संग्रहालय' बनाया जायेगा। संग्रहालय का केंद्र थारू जनजाति की जीवंत और विविध संस्कृति और जीवन शैली के आसपास आधारित है। राज्य सरकार ने योजना बनाई है कि वो बलरामपुर में आदिवासी संग्रहालय की तर्ज पर लखनऊ, सोनभद्र और लखीमपुर खीरी में भी इसी तरह के आदिवासी संग्रहालय स्थापित करेगी।
Tags: First tribal museum, tharu janjati, balrampur district
Courtesy: The News Ocean
फोटो: Jetvital
द्रमुक सरकार ने हटाया मई 22 को होने वाले 'पट्टिना प्रवेशम'अनुष्ठान से प्रतिबंध: तमिलनाडु
विपक्षी दलों द्वारा भारी आक्रोश के बाद, तमिलनाडु में द्रमुक सरकार ने 'पट्टिना प्रवेशम' अनुष्ठान पर प्रतिबंध हटा दिया है। पट्टिना प्रवेशम अनुष्ठान 22 मई को होगा इससे पहले, मयिलादुथुराई के राजस्व मंडल अधिकारी, जे बालाजी ने मई 22 को होने वाले अनुष्ठान के लिए अनुच्छेद 23 का हवाला देते हुए प्रतिबंध आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि यह प्रथा "मानवाधिकारों का उल्लंघन" है।
Tags: Tamilnadu government, Ban, patina pravesam
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: News24
बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच होगी अमरनाथ यात्रा, तैयारियां हुई पूरी
केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाने के बाद से पहली बार अमरनाथ यात्रा शुरू की है। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा जून 30 से जारी होने वाली है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई तैयारियां की गई है। माना जा रहा है कि इस बार यात्रा में आठ लाख श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। श्रद्धालुओं के कैंप के लिए कई तैयारियां की जा रही है। सड़कों की मरम्मत का काम भी जारी है।
Tags: jammu kashmir, devotees, amarnath yatra 2022
Courtesy: ABP Live
फोटो: News Nation
15 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर, समारोह में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट मई 6 शुक्रवार को सुबह छह बजकर 25 मिनट पर विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे और उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर को सजाने के लिए 15 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है। कोरोना महामारी के कारण लगभग दो सालों के बाद चारधाम… read-more
Tags: Chardham Yatra, Kedarnath, decorated
Courtesy: News 24 Online