
फोटो: Newsweek
नकली निकला मुंबई पुलिस द्वारा पकड़ा गया 19 लाख रुपये का सेनेटाइजर
एक तरफ मुंबई में रोज 20 हजार के करीब कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है। वहीं यहां नकली सेनेटाइजर बनाने का काम भी जोरो पर है। नवंबर 2021 में FDA ने छापेमारी कर 19 लाख रुपये के सेनेटाइजर जब्त किए थे। FDA के असिस्टेंट कॉमिश्नर गणेश रोकड़े ने बताया कि सेनेटाइजर की जांच में सामने आया कि सभी सेनेटाइजर मिलावटी है। मिलावटी सेनेटाइजर की जांच करना आम आदमी के लिए संभव नहीं है।