
फ़ोटो: Indiatoday
राणा दग्गुबाती की नई वेब सीरीज "राणा नायडू" का टीजर रिलीज
बाहुबली में भल्लालदेवा का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती की नई वेब सीरीज "राणा नायडू" का टीजर रिलीज हो गया है। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज का टीजर दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। बता दें की वेब सीरीज में दग्गुबाती सेलिब्रिटी "फिक्सर" का किरदार निभा रहे है और इसमें वेंकटेश भी मुख्य किरदार में है।