
फोटो: Amazon.in
Sansui ने भारतीय बाज़ार में की वापसी, स्मार्ट टीवी की लंबी रेंज को किया लॉन्च
जापानी कंज्यूमर इलेक्ट्रिक ब्रांड Sansui ने भारतीय बाजार में वापसी कर ली है, कंपनी ने अपनी प्रीमियम एंड्राइड स्मार्ट टीवी की लंबी रेंज को भारत में लॉन्च किया है। Sansui कंपनी की ओर से यह स्मार्ट टीवी 4K Ultra HD डिस्प्ले एवं Gamut और HDR10 क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश की गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ''इन स्मार्ट टीवी में कमाल का विजुअल एक्सपीरिएंस मिलता है, यह स्मार्ट टीवी एंटरटेनमेंट पैक के साथ एवं Google असिस्टेंस के सपोर्ट के साथ आएगा।''