Air

फ़ोटो: BBC

‘एअर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स’ रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से भारत की जीवन प्रत्याशा 5 साल घटी

अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी ने बीते हफ्ते जारी अपने सालाना ‘एअर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स’ में कहा कि भारत में दूषित हवा से लोगों की उम्र औसतन पांच साल घट गई है। वहीं दुनियाभर में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की जीवन प्रत्याशा करीब 2 साल से ज्यादा घट गई है। डॉ. सोनिया रावत के मुताबित वायु प्रदूषण से बचने के लिए आप बाहर जाते वक्त मास्क लगाएं। ऐसी जगहों पर जाने से बचें, जहां पर धूल-मिट्टी या धुआं ज्यादा हो।

गुरु, 23 जून 2022 - 05:55 PM / by Pranjal Pandey

Tags: America, Chicago, Air Pollution, air quality index

Courtesy: News18

Delhi Goverment

फोटो: One India

प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने लिखा हरियाणा को पत्र

दिल्ली सरकार ने हरियाणा को खत लिखकर शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए अक्टूबर एक से केवल बीएस VI-अनुपालन वाली बसों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति देने का आग्रह किया है। खत में शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अनुरोध किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा से आने वाले वाहनों से भी राज्य में प्रदूषण फैलता है। 

बुध, 22 जून 2022 - 03:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Air Pollution, Delhi, Haryana, Letter

Courtesy: News 18

India Pollution

फोटो: BBC

पर्यावरण रैंकिंग हुई जारी, चिंताजनक है भारत की स्थिति

भारत दुनिया के 180 देशों की पर्यावरण की रैंकिंग 2022 में सबसे नीचे आया है। एंवायरमेंटल पर्फॉर्मेंस इंडेक्स की रैंकिंग अमेरिका द्वारा जारी की गई है, जिसमें भारत सबसे निचले पायदान पर है। अमेरिका का स्थान 43वां है। लिस्ट निकालने वाले रिसर्चर्स ने रैंकिंग क्लाइमेट चेंज, बायोडाइवर्सिटी, खेती, ग्रीन हाउस गैसों में प्रदूषण आदि को आधार बनाया पर निकाली है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत और चीन वर्ष 2050 तक सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले देश बनेंगे।

बुध, 08 जून 2022 - 11:40 AM / by रितिका

Tags: Pollution, Air Pollution, Water pollution, environment ranking

Courtesy: Zee News

polluted air

फोटो: USA Today

भारत में जहरीली हवा से हुई 16 लाख से अधिक की मौत : रिपोर्ट

दुनिया में वर्ष 2019 के दौरान वायु प्रदूषण के कारण 90 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं भारत में ये आंकड़ा 16.7 लाख रहा। प्रदूषण और स्वास्थ्य पर लैंसेट आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण का प्रभाव युद्ध, आतंकवाद आदि से भी काफी अधिक है। अत्यधिक वायु प्रदूषण के लिए जलवायु परिवर्तन भी समान रूप से जिम्मेदार है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण के कारण अधिक मौतें निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती है।

बुध, 18 मई 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: environment, Air Pollution, Pollution Deaths, Lancet

Courtesy: News 18 Hindi

air pollution

फोटो: Encyclopedia Britannica

भारत में वायु प्रदूषण से हुई एक लाख लोगों की मौत, नासा की स्टडी में खुलासा

भारत में एक लाख से अधिक लोगों की मौत वायु प्रदूषण से हुई है। वर्ष 2005 से 2018 के बीच ब्रिटेन के बर्मिघम विश्वविद्यालय और यूसीएल के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में ये पता चला है। इस अध्ययन में नासा व यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के उपग्रहों से मिले आंकड़ों का विश्लेक्षण किया गया है। अध्ययन के अनुसार देश में ये मौतें मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, सूरत, पुणे और अहमदाबाद में हुई हैं। 

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Air Pollution, Urban Air Pollution, NASA

Courtesy: AmarUjala

gopal rai

फोटो: The Indian Express

दिल्ली सरकार कम करेगी प्रदूषण, तैयार किया प्लान

दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान तैयार कर रही है ताकि प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी है कि प्रदूषण कम करने के लिए टेरी की रिपोर्ट में सामने आया है कि दिल्ली में अधिकतर प्रदूषण बाहरी कारकों से होता है। इसमें दिल्ली की भूमिका काफी कम होती है। उन्होने बताया कि प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए राज्य सरकार ने कई स्तर पर काम किया है। 

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: Gopal Rai, minister gopal rai, summer, Air Pollution

Courtesy: ABP Live

Polluted City

फोटो: The PinkCity Post

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना राजस्थान का भिवाड़ी

आईक्यू-एयर की ग्लोबल एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2021 के मुताबिक राजस्थान का भिवाड़ी शहर सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। लगभग 2000 से अधिक फैक्ट्रियों के शहर भिवाड़ी में पीएम 2.5 का औसत लेवल 106.2 दर्ज हुआ जो कि दिल्ली में 96.4 दर्ज किया गया। भिवाड़ी के बाद गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर बना जिसका पीएम 2.5 औसत 102 दर्ज हुआ है। इस रिपोर्ट में 117 देशों के 6475 शहरों के प्रदूषण का स्तर जांचा गया है।

बुध, 23 मार्च 2022 - 01:20 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Pollution, Air Pollution, Industrial city

Courtesy: TV9Hindi

air pollution

फोटो: Brookings Institution

दिल्ली में प्रदूषण के कारण बाजारों और पर्यटन स्थल जाने वालों की संख्या 33% घटी: स्टडी

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कार लोग बाजार और पर्यटन स्थल जाने से हिचक रहे है। प्रदूषण के कारण इन जगहों पर 33% लोगों की कमी देखी गई है। जलवायु तकनीक पर काम करने वाली कंपनी "ब्लू स्काई एनालिटिक्स" और डेटा एनालिटिक्स कंपनी "नियर" की रिपोर्ट में ये जानकारी आई है। ये स्टडी अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक की गई है। इसमें करोल बाग, लोधी गार्डन और कनाट प्लेस जैसी जगहों पर लोगों की आवाजाही पर स्टडी की गई है।

शनि, 29 जनवरी 2022 - 02:35 PM / by रितिका

Tags: Delhi, Pollution, Air Pollution

Courtesy: NDTV

bihar pollution

फोटो: Stuff Unknown

बिहार में खतरनाक स्तर पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, दिल्ली जैसी हुई हवा

बिहार में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राज्य के अधिकतर शहरों में प्रदूषण का स्तर दिल्ली के बराबर दिख रहा है। छपरा मे एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 रहा जबकि दिल्ली 387 और एनसीआर में 321 दर्ज हुआ। गया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 357 दर्ज हुआ। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परिषद के मुताबिक कोहरा होने से परेशानी बढ़ रही है, जिससे आने वाले कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलेगी। 

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Bihar, Patna, WEATHER, environment, Air Pollution

Courtesy: News 18 Hindi

Smog Gun

फोटो: Hindustan Times

दिल्ली में निर्माण कार्य पर लगी रोक हटी, ट्रकों को भी मिलेगी एंट्री

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने दिसंबर 20 से दिल्ली में निर्माण कार्य और ट्रकों की एंटी पर लगी रोक को हटा दिया है। अब दिल्ली में निर्माण कार्य फिर से हो सकेंगे। कमीशन के अगले आदेश तक ट्रकों का प्रवेश भी हो सकेगा। कमीशन ने दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए नियमों का पालन करने के साथ ही ये रोक हटाई है। हालांकि इस दौरान प्रदूषण को नियंत्रित रखने के सभी मापदंडों का पालन करना होगा।

सोम, 20 दिसम्बर 2021 - 05:15 PM / by रितिका

Tags: Air Pollution, Delhi Air pollution, Delhi Air Quality

Courtesy: TV 9 Hindi