Air Pollution

फोटो: The Financial Express

प्रदूषण के कारण हरियाणा ने एनसीआर से सटे जिलों के स्कूल किए बंद

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे चार जिलों के स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में स्कूल बंद करने के आदेश दिए है। राज्य के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने इस संबंध में दो दिसंबर को आदेश जारी किए है जिसमें गैर प्रदूषणकारी गतिविधियों को बैन किया गया है। ये बैन एनसीआर से सटे 14 जिलों में सख्ती से लागू होंगे।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: Haryana, Haryana Government, Air Pollution

Courtesy: ABP Live

Delhi Pollution

फोटो: News 18

दिल्ली एनसीआर में हवा का स्तर बेहद गंभीर, अगले दो दिन में राहत की उम्मीद

दिल्ली एनसीआर में हवा एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। यह सिलसिला बीते चार दिन से जारी है। नवंबर 28 की शाम को दिल्ली का AQI 402 दर्ज किया गया है। सफर के मुताबिक अगले दो दिनों में हवा की रफ्तार में थोड़ा इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा, जिससे प्रदूषण के कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि दिसंबर एक को तापमान गिरने और हवा की रफ्तार कम होने से फिर प्रदूषण बढेगा।

सोम, 29 नवंबर 2021 - 12:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: AQI, Air Pollution, Delhi-NCR, India

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Lahore Pollution

फोटो: India TV News

पाकिस्तान का ये शहर है दुनिया में सबसे प्रदूषित

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर बन गया है। नवंबर 24 को स्विस वायु गुणवत्ता निगरानी कंपनी ने बताया कि लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 203 दर्ज किया गया है। कराची के बाद पाकिस्तान में लाहौर दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जो प्रदूषित हो गया है। यहां वायु गुणवत्ता का स्तर इतना खराब होने के कारण डॉक्टर ऐहतियात के तौर पर मास्क पहनने की सलाह लोगों को दे रहे है।

बुध, 24 नवंबर 2021 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Pakistan, Lahore, Pollution, Air Pollution

Courtesy: PTI News

Schools Closed

फोटो: Careers360

प्रदूषण के कारण अगले आदेश तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल

दिल्ली के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद रहने का फैसला किया गया है। प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले नवंबर 14 को दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए हैं। 

रवि, 21 नवंबर 2021 - 06:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: schools closed, Delhi, Air Pollution, environment

Courtesy: NDTV News

Delhi metro

फोटो: Hindustan Times

दिल्ली मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने की मिली मंजूरी

दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बड़ा फैसला लेते हुए बसों और मेट्रो में खड़े होकर भी सफर करने को मंज़ूरी दे दी है। अब दिल्ली मेट्रो के प्रत्येक कोच में 30 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे, वहीं बसों में बैठने की क्षमता के साथ 50% तक यात्रियों को खड़े रहने की अनुमति होगी। इससे अधिक से अधिक लोग अपने निजी वाहनों को छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करेंगे।

रवि, 21 नवंबर 2021 - 11:01 AM / by अमित व्यास

Tags: Delhi Metro, Air Pollution, NCR public transport

Courtesy: Aajtak News

Pollution control tower

फोटो: Twitter

नोएडा में लगा पहला एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर: उत्तर प्रदेश

नोएडा की हवा अब प्रदूषण मुक्त होगी। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर नोएडा में वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर की स्थापना की है। नवंबर 17 को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने इसका उद्घाटन किया है। ये टॉवर डीएनडी फ्लाईवे और स्लिप रोड़ के बीच लगाया गया है जिससे एक वर्ग किलोमीटर के इलाके की हवा साफ होगी। इस टॉवर के जरिए बड़े स्तर पर हवा को साफ किया जाएगा।

गुरु, 18 नवंबर 2021 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: Air Pollution, Noida, noida authority office, BHEL, Mahendra Nath Pandey

Courtesy: AajTak News

Air Pollution In Delhi

फोटो: Los Angeles Times

वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली के आसपास कोयले से चलने वाले छह बिजली संयंत्र बंद

दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते, सरकार द्वारा राजधानी के आसपास कोयले से चलने वाले 11 बिजली के संयंत्रों में से सिर्फ पांच बिजली संयंत्रों को चलने की अनुमति दी गयी है। वायु प्रदूषण पर संघीय पर्यावरण मंत्री पैनल के बाद निर्णय आया। दिल्ली और पड़ोसी शहरों में निर्माण कार्य, गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। नवंबर 21 तक 50% सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की भी सलाह दी गई है।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 05:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Air Pollution, coal power plant, Work From Home

Courtesy: DW News

Air Pollution

फोटो: Outlook India

प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद, कंस्ट्रक्शन पर भी लगी रोक

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग ने आसपास के छह थर्मल पॉवर प्लांट को पूरे नवंबर के लिए बंद रखने के निर्देश दिए है। नवंबर 21 तक किसी प्रकार का कंस्ट्रक्शन नहीं हो सकेगा। वहीं सिर्फ गैस क्षमता वाली इंडस्ट्रीज में काम चालू रहेगा, बाकी सभी इंड्रस्ट्रीज बंद रहेंगी। प्रदूषण के कारण ट्रकों की एंट्री पर नवंबर 21 तक रोक लगी रहेगी। हालांकि जरुरी सामान लाने वाले ट्रकों को इससे छूट मिलेगी।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 03:45 PM / by रितिका

Tags: construction, Air Pollution, Delhi Air pollution, Pollution control

Courtesy: Aajtak News

Delhi Air Pollution

फोटो: Times Now News

वायु प्रदूषण के कारण अगली सूचना तक बंद रहेंगे दिल्ली एनसीआर के स्कूल, कॉलेज

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, सीएक्यूएम की अगली सूचना तक केंद्र शासित प्रदेश में दिल्ली एनसीआर के स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। वायु प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले आदेश तक राज्य भर के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश पारित किया है। नवंबर 16 को कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट द्वारा शहर के क्षेत्रों को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई निर्देश जारी किये गए। कक्षाएं ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी रहेंगी।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: delhi ncr schools colleges, Air Pollution, notice

Courtesy: Live Hindustan

Supreme Court of India

फोटो: The Hindu

जल्द ऑड ईवन पॉलिसी लेकर आएगी दिल्ली सरकार, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर

दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने हलफनामा दायर किया है। इसमें सरकार ने बताया कि वो एनसीआर में भी लॉकडाउन लगाने की शर्त के साथ इसे लगाने के लिए तैयार है। सरकार ऑड ईवन पॉलिसी लाने जा रही है। ट्रकों की एंट्री और कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगाई गई है। केंद्र के सॉलिस्टर जनरल ने कहा कि प्रदूषण का मुख्य कारण पराली जलाना नहीं है बल्कि ये प्रदूषण बढ़ाने में 10% योगदान देता है।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 07:10 PM / by रितिका

Tags: Air Pollution, Urban Air Pollution, Supreme Court

Courtesy: Aajtak