Covaxin

फ़ोटो: New Indian Express

प्राइवेट अस्पतालों में 1200 रुपये प्रति डोज़ मिलेगी कोवैक्सीन

कोरोना का स्वदेशी टीका "कोवैक्सीन" बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने टीके के दाम तय कर दिए है। प्रति डोज़ की कीमत राज्य सरकार व निजी अस्पतालों के लिए अलग अलग होंगी जिसमें राज्य सरकार को एक डोज़ के लिए 600 रुपये चुकाने होंगे तो वहीं, निजी अस्पतालों को यह 1200 रुपये में दी जाएगी। वर्तमान समय में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 07:23 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Covaksin, Bharat biotech, Private Hospitals

Courtesy: Live Hindustan

Covaxin

फोटो: IndiaTv

अगले महीने 3 करोड़ वैक्सीन तैयार करेगा भारत बायोटेक

भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला के मुताबिक कंपनी अगले महीने कोरोना टीके कोवैक्सीन की तीन करोड़ खुराक तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन की सालाना उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 70 करोड़ खुराक कर दिया गया है। यह फैसला सरकार द्वारा वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए 4,500 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की अनुमति के बाद सामने आया है। एल्ला ने बताया कि उत्पादन को आगे चलकर सात से साढ़े सात करोड़ किया जाएगा।

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 12:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bharat biotech, coronavirus lockdown, Coronavirus, Covaxin

Courtesy: Amarujala

Nirmala sitharaman

फ़ोटो: DNA India

वैक्सीन बनाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट व भारत बायोटेक को आर्थिक सहायता देगी केंद्र सरकार

कोरोना की दवा निर्मित करने वाली दवाई निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया व भारत बायोटेक को केंद्र सरकार 4500 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह सहायता और दवाइयों के निर्माण करने के लिए की जाएगी जिसमें 3000 करोड़ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को व 1500 करोड़ भारत बायोटेक को दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार इस फैसले पर आधिकारिक मुहर लगने के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्रालय तय राशि को स्वास्थय मंत्रालय को जारी कर देगा।

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 09:32 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Serum Institute of India, Bharat biotech, Modi Government

Courtesy: Aajtak

Covaccine

फोटो: Business Standard

महाराष्ट्र की राजधानी में होगा भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके का निर्माण

केंद्र की मोदी सरकार ने महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में भारत बायोटेक के कोरोना टीके "कोवैक्सीन" के उत्पादन की मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने यह मंजूरी दी है व अब टीके का निर्माण हाफकिन इंस्टीट्यूट में होगा। बता दें कि अभी तक इस टीके का निर्माण तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक में किया जा रहा था।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 04:08 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Covackine, Bharat biotech, Mumbai

Courtesy: Live Hindustan

Covaxin

फ़ोटो: IndiaTv

ब्राजील ने Covaxin के आयात पर लगाई रोक

भारत में हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin को ब्राजील ने लेने से मना कर दिया है। ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक ने गुड मैनुफैक्चरिंग प्रैक्टिस नियमों का उल्लंघन करने की वजह से यह फैसला लिया है। ब्राजील सरकार ने पिछले महीने Covaxin के 2 करोड़ डोज खरीदने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये थे। भारत बायोटेक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कंपनी Covaxin के लिये हर एक नियम का पालन करती है और ब्राजील के साथ इस मुद्दे पर चर्चा… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 01:06 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Brazil, Bharat biotech, covaxine

Courtesy: Zee News

Vaccination

फ़ोटो: DW news

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख सरकार ने दिए 12 करोड़ वैक्सीन बनाने के आर्डर

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलें एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं और इससे निपटने के लिए सरकार ने वैक्सीन के 12 करोड़ डोज़ का आर्डर दे दिया है। यह आर्डर भारत के वैक्सीन निर्माता कम्पनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया व भारत बायोटेक को दिया गया है। जिसमें 1 करोड़ डोज़ सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशिल्ड टीके के होंगे एवं बचे हुए टीके भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के होंगे। बता दें कि भारत में अभी तक 4.36 करोड़ डोज़ से टीकाकरण किया जा चुका है।

रवि, 21 मार्च 2021 - 09:54 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Serum Institute of India, Bharat biotech, Modi Government

Courtesy: Live hindustan

covaxine

फ़ोटो: Citizen First

बच्चों पर 'कोवैक्सीन' क्लिनिकल ट्रायल की मांग, सरकार ने कहा पहले डेटा दिखाओ

भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल ने राष्ट्रीय ड्रग्स नियामक सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन को एक आवेदन पत्र देते हुए अपनी कोविड वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी की मांग की है। इस मांग पर समिति ने वयस्कों पर वैक्सीन के प्रभावकारिता का डेटा मांगा है। बता दें कि 'कोवैक्सीन' को भारत में वयस्कों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है और यह कंपनी द्वारा पेश किए गए सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी डेटा पर आधारित है। भारत… read-more

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 11:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Covaxin, corornavirus, Bharat biotech, children

Courtesy: Live Hindustan

India-America

फोटो: New America

अमेरिका ने अनेक देशों को टीका भेजने पर भारत को बताया अपना सच्चा मित्र

भारत ने कोरोना वैक्सीन का टीका अनेक देशों को भेंट स्वरूप भेजा है, जिस बात पर अमेरिका ने भारत को अपना सच्चा मित्र बताते हुए बेहद प्रशंसा की है। अमेरिका के विदेशी विभाग दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो की ओर से ट्वीट किया गया कि ''वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की भूमिका की सराहना करते हैं जिसने दक्षिण एशिया में कोविड-19 की लाखों खुराकें दीं।'' पीएम मोदी ने कहा, '' कोरोना वायरस संकट से लड़ाई के लिए भारत की टीका उत्पादन का प्रयोग किया जाएगा।''… read-more

शनि, 23 जनवरी 2021 - 11:57 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: PM Narendra Modi, Corona Vaccine, Bharat biotech, Coronavirus

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Covaxin

फोटो: The Hindu Business Line

भारत बायोटेक ने कुछ ख़ास लोगों को दी कोरोना वैक्सीन ना लगवाने की चेतावनी

भारत बायोटेक ने एक फैक्टशीट जारी करके बताया है कि किन लोगों को बायोटिक की वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए। फैक्ट शीट के मुताबिक़, गर्भवती या स्तनपान करवाने वाली महिलाओं, एलर्जी, बुखार, ब्लीडिंग डिसऑर्डर की शिकायत वाले लोगों को एवं गंभीर स्वास्थ्य संबंधी रोगियों को भी टीका न लगवाने की सलाह दी है। वैक्सीन निर्माता कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करके कहा है कि ''वैक्सीन का ट्रायल तीसरे फेज में है और इसकी प्रभावकारिता अभी पूरी तरह से साबित नहीं हुई है… read-more

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 01:20 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Covaxin, Coronavirus, Bharat biotech, Vaccination

Courtesy: JAGRAN NEWS

Randeep Surjewala

फ़ोटो: Getty images

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना वैक्सीन की कीमत पर जताई आपत्ति

भारत सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु दो स्वदेशी टीकों को मंजूरी देने के बाद अब इन टीकों की कीमत पर हंगामा मच रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक इन टीकों की कीमत इतनी है कि देश की गरीब तबके की जनता इसे खरीद नहीं सकती है। सुरजेवाला का कहना है कि सीरम इंस्टिट्यूट ने अपने टीके को मुफ्त में मुहैया करवाने की बात कही है तो फिर केंद्र सरकार क्यों सीरम इंस्टीट्यूट को प्रति खुराक के हिसाब से 200 रुपये दे रही है।

सोम, 18 जनवरी 2021 - 11:33 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Covid Vaccine, Bharat biotech, Randeep Singh Surjewala

Courtesy: Aajtak news