फोटो: ANI
15-18 साल के बच्चों को आज लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनवरी 3 से 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी जाएगी। इसके लिए जनवरी दो तक कोविन ऐप पर इस वर्ग की उम्र के 6 लाख से ज़्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बच्चों के टीकाकरण के लिए अलग टीकाकरण केंद्र और अलग टीकाकरण टीम उपलब्ध कराने की सलाह दी है। इसके साथ ही बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सिन लगाई जाएगी।
Tags: Covid-19, India, Mansukh Mandaviya, covaxine
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Hindustan Times
कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज़ से ज़्यादा बढ़ेगी इम्युनिटी: ICMR
ICMR की मई-जून के बीच यूपी में कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग पर एक अध्ययन किया था। जिसके आंकड़े ICMR ने जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक, कोवैक्सिन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज़ से दो अलग अलग वैक्सीन की डोज़ कोरोना के खिलाफ ज़्यादा प्रभावी है। यह कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से लड़ने में भी कारगर है। इससे देश मे तीसरी लहर के खिलाफ लड़ने में काफी मदद मिलेगी और वैक्सीन की कमी भी दूर होगी।
Tags: Covid-19, covaxine, Covishield vaccine, ICMR
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The Scientist Magzine
कोरोना के डेल्टा समेत अल्फा, बीटा और गामा वेरिएंट पर असरदार है भारतीय वैक्सीन
सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन कोविड के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वेरिएंट के विरुद्ध कारगर है। लेकिन डेल्टा प्लस पर ये वैक्सीन कितनी प्रभावी हैं इसकी जांच की जा रही है। डेल्टा प्लस वेरिएंट दुनिया भर के 12 देशों में फैल चुका है। भारत के 10 राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिल चुके हैं। बता दें, भारत के 75 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है।
Tags: Delta-plus variant, Covishield vaccine, covaxine, Coronavirus
Courtesy: Ndtv
फोटो: Business Standard
बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल हुआ शुरू
देश में कोरोना वैक्सीन के बच्चों पर ट्रायल शुरू हो चुके हैं। कानपुर देहात के निजी अस्पताल के डॉक्टर ने अपनी 2 साल की बच्ची को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज लगाई है। अबतक 2 से 6 साल के पांच बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई है। डॉक्टर जेएस कुशवाहा ने बताया कि अबतक 12-18 साल के 20 बच्चों, 6-12 साल के 20 बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई है, और सभी बच्चे ठीक हैं।
Tags: covaxine, Vaccination, vaccines campaigns, Coronavirus
Courtesy: Abplive
फोटो: BBC News
बायोलॉजिकल ई की Corbevax हो सकती है भारत की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन
बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को मंजूरी मिलने के बाद यह देश की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन बन सकती है। बायोलॉजिकल ई की मैनेजिंग डायरेक्टर महिला दतला ने संकेत दिए हैं कि कॉर्बेवैक्स की दो डोज की कीमत 400 रुपए से कम हो सकती है। वैक्सीन के बेहतर परिणाम को देखकर भारत सरकार ने 30 करोड़ वैक्सीन डोज की प्रीबुकिंग कर दी है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 1500 करोड़ का भुगतान किया है।
Tags: covid 19, vaccine, cheapest, covaxine
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Times Now
'कोवैक्सीन' सार्स-कोवि-2 और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के लिए प्रभावी: आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अध्ययन के अनुसार देश में निर्मित भारत बायोटेक की कोवैक्सीन सार्स-कोवि-2 के लक्षणों के साथ डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के लिए भी प्रभावी है। आईसीएमआर ने कहा है कि नेशलन इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) ने कोवैक्सीन की मदद से यूके, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन्स को सफलतापूर्वक अलग किया है। भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को भारत के साथ अन्य देशों में आपातकालीन… read-more
Tags: ICMR, covaxine, new strain, Covid-19, Research Study
Courtesy: the print news
फ़ोटो: IndiaTv
ब्राजील ने Covaxin के आयात पर लगाई रोक
भारत में हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin को ब्राजील ने लेने से मना कर दिया है। ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक ने गुड मैनुफैक्चरिंग प्रैक्टिस नियमों का उल्लंघन करने की वजह से यह फैसला लिया है। ब्राजील सरकार ने पिछले महीने Covaxin के 2 करोड़ डोज खरीदने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये थे। भारत बायोटेक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कंपनी Covaxin के लिये हर एक नियम का पालन करती है और ब्राजील के साथ इस मुद्दे पर चर्चा… read-more
Tags: Brazil, Bharat biotech, covaxine
Courtesy: Zee News
फोटो: WallpaperTip
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धर्मेंद्र वैक्सीन लगवाते दिखाई दे रहें हैं। वीडियो के कैप्शन में धर्मेंद्र लिखते हैं कि, "ट्वीट करते करते जोश आ गया और मैं निकल गया वैक्सीन लेने। ये कोई… read-more
Tags: dharmendra, Bollywood, covaxine, Mumbai Covid-19 Hotspots
Courtesy: Abp Live
फ़ोटो: Expatica
अमेरिका के टॉप वैज्ञानिक ने की वैक्सीन को लेकर भारत की तारीफ
भारत की ओर से विश्व भर में कोरोना वैक्सीन भेजी जा रही है और पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है। इसी बीच अमेरिका के टॉप वैज्ञानिक डॉ पीटर होट्ज ने कहा कि भारत ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन लॉन्च करके पूरी दुनिया को महामारी से बचाया है। यह पूरी दुनिया के लिए भारत की ओर से उपहार जैसा है। कोविशील्ड का प्रोडक्शन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है। वहीं, कोवैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी टीका है।
Tags: Covid-19, covaxine, Covishield vaccine, America
Courtesy: livehindustan
फ़ोटो: India Tv
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका
कोरोना वैक्सीन अभियान का दूसरा चरण मार्च 1 से शुरू हो चुका है जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सेना के आरआर अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवा लिया है। देशभर में अबतक 1.56 करोड़ से ज्यादा लोग टीकालगवा चुकें है। दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन का टीका 60 साल से अधिक आयु और 45 साल से ऊपर के ऐसे नागरिक जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उन्हें लग रहा है।
Tags: RamNath Kovind, Corona Vaccine, covaxine, Covid-19
Courtesy: india Tv