Splendour

फ़ोटो: Bikedekho

Hero Motocorp ने स्प्लेंडर प्लस का xTech वेरिएंट किया लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस का एक्सटेक वर्जन (Hero Splendor XTEC) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ आई3एस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। इस हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट को 72,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है। 

शुक्र, 20 मई 2022 - 03:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hero MotoCorp, Splendour, Bike, Xtech

Courtesy: Navbharat Times

Himalayan

फ़ोटो: MotorBeam

Royal Enfield जल्द लांच करेगी Himalayan 450, धांसू पावर के साथ आएगी भारतीय बाजार में

बाइक निर्माता Royal Enfild भारत में Royal Enfield Himalayan 450 के नाम से बाइक लांच करेगी। जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बाइक को 2023 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक लिक्विड कूल्ड वाला सिंगल सिलेंडर मोटर होगा, जो अधिकतम 40bhp की पावर और 45 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। कीमत के मामले में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत लगभग 2.7 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

बुध, 18 मई 2022 - 08:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Royal Enfield, Himalayan, Bike

Courtesy: Jagran

Bajaj

फ़ोटो: Wikipedia

बजाज ने दर्ज कराया पेटेंट, Blade नाम से आ सकती है दमदार टू व्हीलर

बजाज ब्लेड नाम का पेटेंट दर्ज कराया है। हालाँकि इससे यह सुनिश्चित नहीं है कि इस नाम की बाइक बजाज लेकर बाजार में आएगी। कंपनी लगातार इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टू-व्हीलर्स लॉन्च करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में कंपनी ने कोलकाता में इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में कंपनी नई बजाज ब्लेड नाम की ईवी को किफायती सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।

शुक्र, 13 मई 2022 - 07:52 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bajaj, EV, Blade, Bike

Courtesy: Zee News

Ultraviolet F77

फोटो: RushLane

अल्ट्रावाएलेट ऑटोमोटिव ला रही नई इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किमी

बैंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉएलेट ऑटोमोटिव की नई इलेक्ट्रिक बाइक F77 प्रोडक्शन के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक फुल चार्जिंग पर 200 किमी तक का सफर तय कर सकेगी। इस बाइक को 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। यह देखने मे किसी विदेशी बाइक से कम नज़र नही आती है। कंपनी इसे कई देशों की अलग-अलग सड़को पर चलाकर टेस्ट कर रही है।

शनि, 05 फ़रवरी 2022 - 02:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: ultraviolet, f77, Electric Vehicles, Bike

Courtesy: Zee News

Honda Shine

फोटो: Carandbike

होंडा शाइन बाइक के बिके एक करोड़ यूनिट्स, जानें बाइक की खासियत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की वर्ष 2006 में लॉन्च हुई होंडा शाइन बाइक की एक करोड़ यूनिट बिक गई है। बाइक में 125सीसी इंजन है। लुक और पावर के साथ बाइक शानदार माइलेज देती है। ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चल सकती है। बाइक में 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 74,943 रुपये और 78,842 रुपये है।

सोम, 31 जनवरी 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Honda, Bike, Motorcycle

Courtesy: Zee News

Royal Enfield

फोटो: CarMyCar

रॉयल एनफील्ड कंपनी की "वेलकम 2022" योजना के तहत बाइक खरीदना हुआ आसान

मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने "वेलकम 2022" की योजना के तहत एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इसके बाद मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को आसानी से दोपहिया लोन की पेशकश की जा सकेगी। ग्राहकों को न्यूनतम 7.99% की दर से लोन उपलब्ध हो सकेगा। कंपनी की इस योजना के तहत ग्राहक लोन लेकर चार वर्षों में कुल कीमत का 90% भुगतान कर सकेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहक एलएंडटी की read-more

बुध, 12 जनवरी 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Royal Enfield, Bike, Automobile

Courtesy: Carand Bike

Bike

फोटो: Idoma Voice

ये बाइक है 8 सीटर, वायरल हो रहा जुगाड़ वाली बाइक का वीडियो

सोशल मीडिया पर आठ सीटर बाइक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो जुगाड़ से बनी हुई है। जुगाड़ वाली इस बाइक का वीडिया बहुत फनी है जिसे सोशल मीडिया पर लोग बडे मजे से देख रहे है। दरअसल इस बाइक को मॉडिफाई कर बनाया गया है। बाइक में पीछे की तरफ एक अटैचमेंट के जरिए अतिरिक्त लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बाइक का वीडियो काफी मजेदार है, जिसे 22 हजार से अधिक लाइक्स मिले है।

शुक्र, 07 जनवरी 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Viral video, trending video, Bike

Courtesy: Aajtak

Ambulance

फोटो: Lokmat News

शख्स ने बाइक वाली एंबुलेन्स बनाकर लोगों को किया हैरान

एंबुलेन्स को ध्यान रखकर एक शख्स ने बाइक वाली एंबुलेन्स बनायी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह शख्स महिला को अपनी बाइक से जुड़ी एंबुलेन्स पर बैठाता है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस जुगाड़ की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।… read-more

गुरु, 27 मई 2021 - 01:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Ambulance, Bike, Invention, Viral video

Courtesy: Ndtv Hindi News

HERO MOTORCOP

फोटो: BUSINESS STANDARD

रॉयल एनफील्ड के टक्कर में हीरो मोटोकॉर्प जल्द ला रही 500 सीसी की सुपर बाईक

देश की प्रमुख निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब मिडलवेट बाइक सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिकी टू-व्हीलर कंपनी हार्ले डेविडसन के बीच साझेदारी के बाद से एक नए सेगमेन्ट आने की चर्चा हो गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प मिडलवेट सेग्मेंट में ट्वीन मॉडल बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई है। उसके आधार पर BMW G310 R के इंजन व अन्य तकनीक का इस्तेमाल कर टीवीएस के Apache RR 310 का निर्माण हुआ है।

गुरु, 20 मई 2021 - 10:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Hero Motorcorp, Harley Davidson, Partnership, Bike

Courtesy: Drive Spark

Royal Enfield 350

फोटो: The Financial Express

भारत में जल्द लॉन्च होगी 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

एडवेंचर के शौकीनों के लिए 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग तकरीबन पूरी कर ली है। इस नई बाइक में अब ज्यादा समान कैरी करने का विशेष इंतजाम किया जाएगा। बात करें इसके लुक और डिज़ाइन की तो यह अपने पुराने मॉडल के लुक के साथ ही मार्किट में आएगी पर इसमें पुशोडर-वाल्व सिस्टम, SOHC सेटअप, आंतरिक तेल सर्किट और ट्रिपर नेविगेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।

रवि, 28 मार्च 2021 - 09:51 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Royal Enfield, Bike, new launch, adventure bike

Courtesy: Jagran News