फ़ोटो: the economic times
जिस गठबंधन में चाचा,उसमें नहीं जायेंगे चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान के हालिया संकेत से साफ हो रहा है कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में दोबारा शामिल नहीं हो रहे हैं। दरअसल चिराग ने यह इशारा किया है कि जिस गठबंधन में उनके चाचा व पार्टी मुखिया पशुपति पारस रहेंगे, उसमें वे नहीं जायेंगे। वहीं, पारस इस वक्त केंद्र में मोदी सरकार में मंत्री है , तो इससे जाहिर है कि चिराग एनडीए से अपना हाथ नहीं मिलाएंगे।
Tags: Chirag Paswan, lojpa, NDA, pashupati Paras
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Tv9bharatvarsh
चिराग पासवान को सरकारी बंगले से बाहर निकालने पहुंची सरकारी टीम
लोकसभा सांसद चिराग पासवान को अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के सरकारी बंगले से बाहर निकालने के लिए सरकारी टीम भेजी गई है। दरअसल संपदा निदेशालय ने वर्ष 2021 में चिराग पासवान को बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा था जिसका पालन नहीं किया गया इसलिए मार्च 30 को जनपथ स्थित बंगले पर सरकारी टीम ने धावा बोल दिया। बता दें कि यह बंगला केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित किया गया है।
Tags: Chirag Paswan, ramvilas, Ashwani Vaishnaw, Ramvilas Paswan
Courtesy: News18Hindi
फोटोः Times of India
चिराग पासवान के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
लोजपा संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के भतीजे और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज पासवान के खिलाफ रेप केस में FIR दर्ज होने के साथ ही चिराग पासवान को भी आरोपी बताया जा रहा है। इस पर चिराग पासवान ने सितंबर 15 को कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनकर उनको पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी। चिराग पासवान पर इस मामले में पता होने के बाद भी कुछ नहीं करने और सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया है।
Tags: ljp leader, Chirag Paswan, Rape Case, prince raj paswan
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Navbharat Times
कटिहार के मेयर की गोली मारकर हत्या, चिराग पासवान ने की न्याय की मांग
बिहार स्थित कटिहार के मेयर शिवा पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। घटना पर एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। यह घटना सुशासन के दावों की पोल खोलती है। प्रशासन से यह मांग करता हूं कि जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से… read-more
Tags: Bihar, katihar, mayor, Chirag Paswan
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Economic Times
तेज हुई लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ बगावत
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ साथी सांसदों ने बगावत का बिगुल फूँक दिया है। लोजपा के पाँच विधायकों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर उन्हे एक अलग राजनीतिक दल के रूप में मान्यता देने की मांग की है। माना जा रहा है कि सभी बागी विधायक जेडीयू के संपर्क में थे। बागी सांसदों में चिराग के चाचा पशुपति पारस पासवान और उनके चचेरे भाई प्रिंस राज भी शामिल हैं।
Tags: Chirag Paswan, LJP, Bihar, politics
Courtesy: Ndtv Hindi News
The Hindu
कोरोना संक्रमित हुए लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद वो अपने दिल्ली के आवास में रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच चिराग पासवान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही अपने संसदीय क्षेत्र के साथ बिहार के इलाकों की स्थिति का जायजा लेकर अपने समर्थकों के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा रहे थे। चिराग ने अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी है।
Tags: Chirag Paswan, LJP, Coronavirus, Bihar
Courtesy: Hindi News 18
फोटो: The Indian Express
एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए चिराग को भेजा गया न्योता, नीतीश कुमार के दबाव में लिया गया वापस
बिहार चुनाव के दौरान एनडीए के घटक दलों के बीच आयी कटुता खत्म होने का नाम नही ले रहा है। कल जनवरी 30 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दवाब के बाद एनडीए के घटक दल के नेताओं के बैठक के लिए लोजपा सांसद चिराग पासवान को भेजा गया न्योता वापस ले लिया गया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया था जिसका परिणाम चुनाव के रिजल्ट में नजर आया था। चिराग के इस रवैये से नीतीश काफी खफा है।
Tags: Chirag Paswan, NDA, Nitish Kumar, LJP
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: Getty Images
पश्चिम बंगाल व असम चुनाव की तैयारियों में जुटी एलजेपी, चुनाव लड़ने का किया एलान
पश्चिम बंगाल व असम के आगामी विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी किस्मत आज़माने का एलान किया है एवं पार्टी के कार्यकर्ता दोनों राज्यों में चुनावी तैयारियों में भी लग गए हैं। यह जानकारी पार्टी महासचिव अब्दुल ख़ालिक़ ने दी और बताया कि पार्टी ने दोनों राज्यों की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मीडिया से बात करते हुए ख़ालिक़ ने कहा की चुनाव लड़ने के पीछे की मंशा ये भी है कि इस फैसले से पार्टी के आधार को मजबूत करने में मदद… read-more
Tags: Chirag Paswan, LJP, West Bengal Election, Assam Elections
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Getty images
जदयू पार्टी की फूट से टूट सकती है एलजेपी
बिहार की राजनीति में इस बात की कवायद लगाई जा रही है कि जनता दल यूनाइटेड की रणनीति से लोक जनशक्ति पार्टी में फूट पड़ सकती है। दरअसल जनवरी 25 के दिन जदयू नेता अशोक चौधरी से राज्य में एलजेपी के इकलौते विधायक रामकुमार सिंह ने मुलाकात की है जिसके बाद ही फूट व टूट का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने जदयू के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा था और इसी का बदला जदयू ले सकती है।
Tags: JDU, LJP, Chirag Paswan, Nitish Kumar, Ashok chaudhary
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Getty images
बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर चिराग ने दी सीएम नीतीश को दी सुधार करने की हिदायत
लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में अपराध के बढ़ रहे ग्राफ को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द अपराध पर लगाम लगाए। चिराग ने यह भी कहा है कि वे छह महीने तक कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन अगर छह महीने के अंदर भी नीतीश अपराध पर लगाम नहीं लगाते है तो वे हमलावर बोल इख्तियार करेंगे। इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव भी नीतीश पर निशाना साध चुके है और उन्हें थका हुआ सीएम कह चुके है।
Tags: Chirag Paswan, tejasvi yadav, CM Nitish Kumar
Courtesy: Aajtak news