corona vaccine

फोटो: Google

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए विस्तृत इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड बनाने की तैयारी शुरू

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए दिल्ली सरकार ने विस्तृत इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। राजधानी में स्वास्थ्यकर्मियों एवं देखभाल कर्मचारियों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। डेटाबेस में कुल 13 श्रेणियां होंगी जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर, आयुष चिकित्सक, लैब तक्नीशियन, नर्स, सहायक नर्स और मिडवाइफ, एएनएम आदि शामिल होंगे। यह डेटाबेस दिल्ली सरकार के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा बनाया जा रहा है।

मंगल, 27 अक्टूबर 2020 - 12:06 PM / by तूलिका स्वाति

Tags: Coronavirus, Corona Crisis, Coronavirus Vaccines, India Coronavirus

Courtesy: Live Hindustan

Nirmala Sitharaman

फोटो: The Hindu

भारत सरकार: कंपनियों के हित में बड़ा फैसला, दिवाला कानून तीन महीने के लिए किया स्थगित

कोरोना संकट के चलते भारत सरकार ने बहुत सी कंपनियों के पक्ष में एक बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने अब दिवाला ऋणशोधन अक्षमता प्रक्रिया (आईबीसी) को तीन महीनो के लिए पोस्टपोन करने का फैसला ले लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह स्पष्टीकरण किया है कि, ''25 मार्च से पहले कर्ज भुगतान में चूक करने वाली कंपनियों के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।''  

शुक्र, 25 सितंबर 2020 - 10:48 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Bankruptcy Law, Nirmala Sitharaman, Indian Economy, Corona Crisis

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

prakash

फोटोः ANI

बिल्डर ने 42 परिवारों को मुफ्त में रहने के लिए दिया फ्लैट

कोरोना संकट के दौरान सूरत में रहने वाले एक बिल्डर प्रकाश भालनी ने आर्थिक मंदी का सामना कर रहे 42 परिवारों को अपनी नयी बिल्डिंग में बिना किराये के रहने के लिए फ्लैट दिया है। बिल्डर ने बताया कि इन सभी लोगों से किराया नहीं लिया जाएगा ,सिर्फ फ्लैट के रखरखाव के लिए इन्हे केवल 1500 रुपये देने होंगे। ये सभी लोग जब तक चाहें यहाँ रह सकते है।

बुध, 16 सितंबर 2020 - 01:54 PM / by vikas prakash

Tags: prakash bhalani, Corona Crisis, Waive Room Rent

Courtesy: NDTV Hindi

Lok Sabha session

फोटोः Firstpost

सरकार के पास प्रवासी मजदूरों की मौत के नहीं है आंकड़े; मुआवजा देने का सवाल नहीं उठता

सितम्बर 14 को हुए लोकसभा सत्र में सरकार से अपने राज्यों को लौटते वक़्त प्रवासी मजदूरों की मौत पर मुआवजा देने की बात पर उठे सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की मौत का सरकार के पास आंकड़ा नहीं है ,ऐसे में मुआवजा देने का सवाल नहीं उठता है। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लिखित जवाब देते हुए बताया ऐसा कोई आंकड़ा मेंटेन नहीं किया है इसलिए इसपर कोई सवाल नहीं उठता है।

मंगल, 15 सितंबर 2020 - 01:49 PM / by vikas prakash

Tags: Corona Crisis, Union labour ministry

Courtesy: Ndtv Hindi