Corona Virous

फोटो: Corona Viruse Xplained

एक बार फिर हो रही है कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी, बीते 24 घंटे में मिले 41649 संक्रमित

भारत में बीते 24 घंटे में 41,649 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। अभी भारत में 4 लाख 8 हजार 920 सक्रिय मामले हैं, जबकि 37 लाख 81 हजार 263 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। अभी भारत में कोरोना रिकवरी रेट 97.37 फीसदी पहुंच गया है। 4 लाख 23 हजार 810 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गँवा चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक देश में 46,15,18,479 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगायी जा चुकी है।

शनि, 31 जुलाई 2021 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Coronavirus, Corona Vaccine, India

Courtesy: Newstrack

Corona virus double variant

फोटो: BBC

भारत में दो वेरिएंट्स का पहला मामला आया सामने, लेडी डॉक्टर हुई संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दो वेरिएंट्स से संक्रमित महिला का पता चला है। असम की लेडी डॉक्टर में अल्फा और डेल्टा दोनों संक्रमण मिले है। जांच की पक्की जानकारी के लिए दो बार महिला का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें दोनों बार दो वेरिएंट्स होने की पुष्टि हुई है। भारत में एक ही समय में दो वेरिएंट्स से संक्रमण का ये पहला मामला है। खास बात है कि महिला डॉक्टर दोनों वैक्सीन लगवा चुकी है।

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, double variant, Corona Vaccine, Coronavirus Pandemic

Courtesy: One India News

Man Ki Bat

फोटो: Indian Express

अफवाहों पर विश्वास न करें, टीका लगवाएं: पीएम नरेंद्र मोदी

अपने 78वें मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान जून 27 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से टीकाकरण करने और अफवाहों का शिकार न होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनकी 100 वर्षीय माँ को भी टीके की दो-खुराक लग चुकी है। उन्होंने कहा, "जो लोग टीकों पर अफवाहें फैला रहे हैं। उन्हें रहने दें। हम सभी अपना काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारे आसपास के लोग टीकाकरण करवाएं।"

रवि, 27 जून 2021 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Narendra Modi, man ki baat, Corona Vaccine

Courtesy: Latestly

Pm modi worried about covid mutate

फ़ोटो: NDTV

कोरोना का म्यूटेंट अभी भी चिंता का सबब है, बढ़ानी होगी सावधानी: पीएम मोदी

कोरोना में ढील के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना अभी भी हमारे बीच मौजूद है। कोरोना वायरस का बार-बार बदलता स्‍वरूप हमारे सामने किस तरह की चुनौती सामने ला सकता है, और इसके म्यूटेंट होने की आशंका है, इसलिए हर इलाज और हर संभावना के साथ हमें अपनी तैयारियों को और ज्‍यादा बढ़ाना होगा। प्रधानमंत्री ने एक लाख से अधिक ‘कोविड वॉरियर्स' के लिए विशेष रूप से तैयार एक ‘क्रैश कोर्स' कार्यक्रम की शुरुआत की।

शुक्र, 18 जून 2021 - 07:05 PM / by अजहर फारूक

Tags: PM Narendra Modi, corona mutate, Coronavirus, Corona Vaccine

Courtesy: Ndtv Hindi News

New covid vaccine manufactured in india

फ़ोटो: NDTV

90% तक प्रभावी है देश मे बनाई गई Biological E वैक्सीन, अक्टूबर तक होगी उपलब्ध

देश मे लगातार कम हो रहे कोरोना केस के बीच Biological E नाम की एक वैक्सीन तैयार की गयी है। इस वैक्सीन के 90% तक प्रभावी होने की संभावना है, और ये हर ऐज ग्रुप के लिए सुरक्षित मानी जा रही है। यह कोरोना से जंग मे गेम चेंजर साबित हो सकती है। डॉक्टरो का कहना है कि, फिलहाल ये अभी तीसरे फेज के ट्रायल में है और अक्टूबर तक उपलब्ध हो सकती है।

गुरु, 17 जून 2021 - 07:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Corona Vaccine, Biological E, Corbevax, Novavax

Courtesy: Ndtv Hindi News

5% gst countinues to Corona vaccine said nirmala sitaraman

फ़ोटो: DNA

कोरोना वैक्सीन पर जारी रहेगी 5% GST, ब्लैक फंगस के इंजेक्शन से हटाया गया टैक्स

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने GST कॉउन्सिल कि 44वीं बैठक में बताया है कि, हमे कोरोना इलाज से सम्बन्धित GOM की रिपोर्ट 6 तारीख को मिल गई थी। कोरोना वैक्सीन पर 5% GST जारी रहेगी, इसके साथ ही एम्बुलेंस पर 28% से घटाकर 12%, ऑक्सीमीटर पर 12% से 5% GST और ब्लैक फंगस के इंजेक्शन टोसिलिजुमाब, जिसपर पहले 5% टैक्स था, उसपर टैक्स खत्म कर दिया गया है। रेमडेसिविर पर 12% टैक्स घटाकर 5% किया गया है।

शनि, 12 जून 2021 - 08:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Nirmala Sitharaman, GST Council Meeting, Corona Vaccine, BLACK FUNGUS

Courtesy: Ndtv Hindi News

Mulayam singh yadav got first dose of corona vaccine

फ़ोटो: Aaj Tak

यूपी: मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगवाने पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का वैक्सीन लगवाते हुये एक फ़ोटो ट्वीट करके स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, 'आपका वैक्सीन लगवाना इस बात का सबूत है कि अखिलेश यादव वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे थे।'  दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वो बीजेपी की वैक्सीन नही लगवाएंगे।

सोम, 07 जून 2021 - 08:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: mulayam singh yadav, Akhilesh Yadav, Keshav prasad maurya, Corona Vaccine

Courtesy: Aajtak News

Covovax

फोटो: The Economic Times

कोवोवैक्स वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मिली मंजूरी

भारत में कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स को तीसरे चरण के ट्रायल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस ट्रायल को अब बिना प्लेसीबो के किया जा सकेगा। इस वैक्सीन का परीक्षण देश के 20 अलग-अलग स्थानों पर 18 से अधिक उम्र के 1800 लोगों पर किया जाएगा। आईसीएमआर के प्रमुख शोधकर्ता डॉ अभिजीत कदम के मुताबिक कोवोवैक्स के तीसरे चरण का ट्रायल जून के मध्य में शुरू हो सकता है।

रवि, 06 जून 2021 - 05:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Covovax, DGCI, Corona Vaccine, Coronavirus

Courtesy: News 18 Hindi

Mamta banarji Photo on covid certificate

फ़ोटो: NDTV

जानिये क्या है ममता बनर्जी की तस्वीर वाले कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र का सच

पश्चिम बंगाल में 18-44 साल तक लोगो को कोविड वैक्सीन लगवाने पर जो प्रमाणपत्र दिया जा रहा है उसपर पीएम मोदी की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर छपी है। दरअसल मोदी सरकार 18-44 साल तक के लोगो के लिए वैक्सीन उपलब्ध नही करा रही है, इसलिए बंगाल में 18-44 साल के लोगो के लिए ममता सरकार अपने पैसे से वैक्सीन ख़रीद रही है। यही कारण है कि प्रमाणपत्र पर ममता बनर्जी की तस्वीर है।

रवि, 06 जून 2021 - 04:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Corona Vaccine, Mamta banarjee, PM Narendra Modi

Courtesy: Ndtv Hindi News

Soumya Tandon

फोटो: DNA India

'भाभी जी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन ने फेक आईडी से लगवाई वैक्सीन

पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अनिता भाभी' का किरदार निभा चुकी सौम्या टंडन पर फेक आईडी प्रूफ का इस्तेमाल करके कोरोना वैक्सीन लगवाने का मामला सामने आ रहा है। ठाणे महापालिका की जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सौम्या समेत 21 फर्जी आईडी जारी की जा चुकी हैं। बता दें, राज्य में वैक्सीन की कमी के कारण 45 साल से नीचे सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही टीका लगाया जा रहा है।

शुक्र, 04 जून 2021 - 08:56 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bhabhi ji ghar par hain, Saumya Tandon, Corona Vaccine, fake id

Courtesy: Zeenews