Isolation Coach

फोटो: Dainik Bhaskar

मध्यप्रदेश: भोपाल में तैयार हुए रेलवे के कोरोना मरीजों के लिए 'आइसोलेशन कोच'

मध्यप्रदेश, भोपाल रेलवे कोविड मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच की व्यवस्था की गयी है, जो 25 अप्रैल से शुरू कर हो गयी हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर 20 कोचेस हैं, जिसमें 292 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा हैं। इन कोच में कोविड के शुरुआती मरीजों को रखा जाएगा। मरीजों के लिए कूलर भी लगाए गए हैं। भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर आम लोगों और यात्रियों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 08:26 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Bhopal, Indian Railways, corona positive, COVID-19 Patient, isolation ward, train

Courtesy: Nai Dunia

Gloves

फोटो: India Today

मानव स्पर्श का एहसास दिलाएगा यह अविष्कार

ब्राजील की नर्सों ने आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को मानव स्पर्श देने का नया तरीका खोज निकाला है। नर्सों ने दो डिस्पोजल दस्तानों को एक दूसरे से बांधकर उसमे गर्म पानी भर दिया, जिससे उसको आसानी से पकड़ा जा सके और मानव स्पर्श का एहसास हो सके। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए गल्फ न्यूज़ के सादिक समीर भट्ट कहते हैं, ''भगवान का हाथ' - ब्राजील के कोविड आइसोलेशन वार्ड में अलग-थलग पड़े मरीजों को आराम देने की कोशिश कर रही नर्सें।"

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 04:24 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Brazil, health workers, Nurse, Covid-19, isolation ward

Courtesy: Ndtv Hindi News