Taliban

फोटोः BBC

जल्द तबाह हो सकती है अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था: यूएन राजनयिक

संयुक्त राष्ट्र की विशेष राजनयिक देबोराह लियोन ने सितंबर 9 को कहा कि अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था में निवेश नहीं किया गया तो अफगानिस्तान में लाखों लोग गरीबी और भुखमरी से कई पीढ़ियों पीछे जा सकता है। दुनिया को साथ आकर अफगानिस्तान की तबाह हुई अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिश करनी चाहिए। हालांकि रखना होगा की तालिबानियों के तरफ से उस निवेश का बिना किसी मतलब के इस्तेमाल नहीं किया जाये। 

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 01:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afghanistan, UN envoy, Economy, World

Indian GDP

फोटो: Business Today

जून तिमाही में 20.1 फीसदी की दर से बढ़ी भारतीय अर्थव्यवस्था

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में भारत बेहतर स्थिति में है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा अगस्त 31 को जारी आकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में 20.1 फीसदी की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था मात्र 1.3 फीसदी की दर से आगे बढ़ी थी। इस जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवयस्था में मध्य 1990 के बाद से सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई है। 

बुध, 01 सितंबर 2021 - 08:56 AM / by अमन शुक्ला

Tags: GDP, India, Economy, business

Courtesy: India TV NEWS

Indian Railways

फोटो: DNA India

अब नए एसी 3-टियर इकोनॉमी टिकट के लिए करना होगा कम भुगतान: भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे ने अपने नए वातानुकूलित इकोनॉमी क्लास के लिए मूल्य निर्धारण की घोषणा की है, जो मौजूदा एसी 3-टियर टिकटों की तुलना में कम से कम 8% सस्ता होगा। इन कोचों में 83 बर्थ होंगी। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, नए लॉन्च किए गए 3AC इकोनॉमी कोच को सभी मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट सेवाओं से जोड़ा जाएगा। अब तक इनमें से 50 कोच अलग-अलग जोनल रेलवे को डिलीवर किए जा चुके हैं।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ac 3 tier, Economy, Indian Railways

Courtesy: Aajtak News

Aeroplane

फोटो: TTG Asia

हवाई यात्रा में किराए की निचली और ऊपरी सीमा में वृद्धि, महंगा होगा हवाई सफर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। लॉकडाउन के विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराए पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थीं। अब 40 मिनट की अवधि की निचली सीमा 2,600 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है। वहीं 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 8,800 रुपये कर दिया गया है।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Union Civil Aviation Minister, Travelers, Economy, Inflation

Courtesy: india.com

IMF

फोटो: The Jakarta Post

कोरोना से जुड़े मामलों पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने की भारत की सराहना

भारत सरकार द्वारा वैक्सिनेशन और दवाओं के उत्पादन को बढ़ाए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की खूब तारीफ की है। आईएमएफ़ की ओर से कहा गया कि 'आईएमएफ भारत सरकार के टीकाकरण का दायरा एवं पहुंच बढ़ाने की घोषणा का स्वागत करता है'। आईएमएफ ने भारत सरकार के मुफ़्त टीकाकरण के फैसले को भी खूब सराहा और भारत की बड़ी अर्थव्यवस्था को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम बताया।   

शुक्र, 11 जून 2021 - 02:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: IMF, Economy, Coronavirus, India

Courtesy: Zee News

Unemployment

फोटो: Zee News

कोरोना के चलते मई में 1.5 करोड़ भारतीयों ने गंवाई अपनी नौकरी

कोरोना महामारी के कारण पिछले महीने मई में 1.54 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई है। देश में पिछले एक साल से आर्थिक सुधार नहीं हुआ है। वर्तमान बेरोजगारी के आंकड़ों से आगे भी कोई सुधार होने की संभावना नहीं नज़र आ रही है। भारत में जुलाई 2020 से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति में काफी कमी देखी गयी है। इस साल अप्रैल में 39.7 करोड़ लोगों का रोजगार घटकर 37.5 करोड़ हो गया है। 

बुध, 02 जून 2021 - 12:06 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: jobs unemployment, ICMR, Coronavirus, Economy

Courtesy: ABP News

Economy gets decrease

फोटो: The Economic Times

वित्त मंत्रालय ने वर्ष की पहली तिमाही में जताई गिरावट की आशंका

देश में कोरोना की दूसरी लहर से आर्थिक विकास पर प्रभाव पड़ता नज़र आ रहा है। वित्त मंत्रालय ने मई 7 को एक रिपोर्ट जारी करके बताया कि वित्त वर्ष की पहली तीमाही (अप्रैल-जून) में गिरावट होने की आशंका है। कृषि मंत्रालय और ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों से समर्थन की उम्मीद लगाई जा रही है। आर्थिक कार्य विभाग की ओर से मासिक रिपोर्ट में बताया गया कि प्रतिदिन कोरोना मामले और मौत का आंकड़ा बढ़ने से रिकवरी में बाधा हो रही है।

शनि, 08 मई 2021 - 06:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Economy, reduce, GDP, Coronavirus

Courtesy: Dainik Jagran

70 people lost jobs in april amid corona

फोटो: ALAMY

कोरोना महामारी के कारण अप्रैल में 70 लाख हुए बेरोज़गार

भारत में कोरना महामारी के कारण अप्रैल में  बेरोजगारी दर 8 फीसदी हो गई है। सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकॉनमी के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोनाकाल में 70 लाख से ज्यादा लोगों ने नौकरी गंवाई है, जिसके कारण बेरोजगारी दर 7.97 हो चुकी है जो मार्च में 6.5 फीसदी थी। सीएमएआई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि नौकरियों में काफी गिरावट हुई है। कोरोना काल के कारण मई मे हालात समान रह सकते हैं।

सोम, 03 मई 2021 - 08:43 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Unemployment, Coronavirus, Economy, job cuts

IIT Delhi startup launched cheap scooter hope

फोटो: THE BETTER INDIA

IIT दिल्ली के साथ मिलकर आदित्य तिवारी ने बनाया किफायती स्कूटर 'होप'

जैलिओज़ मोबिलिटी स्टार्टअप के संस्थापक आदित्य तिवारी ने आआईटी दिल्ली के साथ मिलकर मार्च 18 को इलेक्ट्रिक स्कूटर 'होप' लॅान्च किया है। स्कूटर वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण के स्तर को देखते हुए आदित्य इसे बनाने में जुट गए। इसकी कीमत 46,999 रुपये है जो 20 पैसा प्रति किलोमीटर पर चलेगा। इसमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टमडेटा, मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी है। आदित्य के मुताबिक 'होप' की माइलेज भी बेहतर है, जिसको लोग जरुर पसंद करेंगे।

सोम, 03 मई 2021 - 09:45 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Technology, Scooter, Economy, Internet

Economic Package

फोटो: Mumbai Lives

आर्थिक सहायता की तहत महाराष्ट्र सरकार देगी ऑटो चालक व फेरीवालों को ₹ 1500

महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन की वजह से ऑटो चालक, फेरी वालों की आय प्रभावित हुई है जिस वजह से राज्य सरकार ने 5476 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत 12 लाख ऑटो रिक्शा चालकों, 5 लाख फेरी व रिक्शा वालों को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। वहीं फ़ूड सेक्योरिटी स्कीम के तहत दो लाख फ्री शिव भोजन थाली, 3 किलोग्राम गेंहूँ व 2 किलोग्राम चावल भी दिया जाएगा। 

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 09:46 PM / by Shruti

Tags: Maharashtra, CM Uddhav Thackeray, Economy, Auto rickshaw