firing on deputy jailor in etawah

फोटोः Patrika

डिप्टी जेलर पर अपराधियों ने की फायरिंग: इटावा

इटावा जिला जेल के डिप्टी जेलर एसएच जाफरी पर अगस्त 21 की देर रात 3:30 बजे कुछ अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फिर उन्हें जान से मरने की धमकी देकर भाग गए। यह घटना तब हुई जब डिप्टी जेलर जेल के निरीक्षण के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह के मुताबिक यह जेल में बंद किसी कैदी का काम है, उसकी तलाश जारी है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 07:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Etawah, deputy jailor SH Jafiry, Firing, Crime

Courtesy: Dainik Jagran

Chicago case

फोटो: Amar Ujala

शिकागो: संदिग्धों ने पुलिस पर चलाई गोली, महिला पुलिस की मौत

अमेरिका के शिकागो में अगस्त आठ को देर रात संदिग्धों द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई है। जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी की मौत हो गई जबकि एक पुलिस अधिकारी घायल है। घायल पुलिस अधिकारी का आईसीयू में इलाज जारी है। हालांकि,अब तक गोलीबारी की स्पष्ट वजह पता नहीं चल पाई है। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

रवि, 08 अगस्त 2021 - 07:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: United States Of America, Chicago, Firing, arrest

Courtesy: TV9 Hindi News

Aligarh Muslim University

फोटो: Dainik Jagran

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई फायरिंग में लगी युवक को गोली

पुरानी चुंगी पर हुए झगड़े में युवक को एएमयू कैंपस में डक पॉइंट के पास तमंचे से गोली मार दी गई। दरअसल युवक का नाम अरमान है जो बिहार का रहने वाला है। अलीगढ़ में वह अपने रिश्तेदारों के यहां एएमयू में दाखिले के इरादे से आया था। अरमान रात करीब 9:00 बजे एएमयू कैंपस होकर जकरिया मार्केट जा रहा था, तभी डक पॉइंट पर उसे लड़कों ने घेरकर पिटाई की और गोली मारकर मौके से फरार हो गए।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh police, Aligarh, University Students, Firing

Courtesy: Amar Ujala News

Murder

फोटो: The Hans India

दिल्ली: फायरिंग में दो की मौत, पुलिस कर रही है मामले की जांच

उत्तरी दिल्ली के बड़ा हिंदू राव इलाके में जुलाई 8 की रात 9:21 बजे हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। मुख्य निशाना बनाने वाला व्यक्ति भाग निकला और दो राहगीर आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है और फायरिंग के पीछे का कारण और हमलावर कौन थे यह अभी भी स्पष्ट नहीं है।

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: New Delhi, Firing, murder

Courtesy: India.Com

Indian Army

फोटो: zeenews

शोपियां एनकाउंटर: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों का एनकाउंटर अप्रैल 09 को भी जारी है। मस्जिद में छिपे 5 आतंकी भी अभी तक मारे जा चुके है और सुरक्षाबलों द्वारा आस-पास के पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।आतंकियों को पहले सरेंडर करने के लिए कहा गया था। स्थानीय इमाम और एक आतंकी के भाई को उन्हें समझाने के लिए मस्जिद के अंदर भेजा था,पर आतंकियों के न मानने पर सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के तीन… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 02:24 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Jammu and Kashmir, Shopian District, Indian Soldiers, Terrorists Encounter, Firing, Terrorism, Dead

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bangladesh protest

फ़ोटो: Tribune

मोदी के बांग्लादेश दौरे का हो रहा जमकर विरोध, हिंसा में 4 की मौत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश में उनके दो दिवसीय दौरे को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। बांग्लादेश के चटगांव में प्रदर्शनकारियों ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग भी किया। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने रबड़ की गोलियां चलाई व आंसू गैस के गोले भी दागे। इस दौरान रबड़ की गोलियों से 4 लोगों की मौत हो गई है व कई अन्य घायल भी हो गए।

शनि, 27 मार्च 2021 - 01:21 PM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Narendra Modi, Bangladesh, Firing

Courtesy: Live Hindustan

Mexico Police

फोटो: The Straits Times

सेंट्रल मैक्सिको में पुलिस काफिले पर हुए हमले में 13 लोगों की मौत

सेंट्रल मैक्सिको में पुलिस काफिले पर बड़ा हमला होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2019 के बाद पुलिसकर्मियों पर हुआ अबतक का सबसे बड़ा हमला है। मामला मार्च 18 का है जब सेंट्रल मैक्सिको से गुजर रही पुलिस के काफिले पर पहले से घात लगाकर बैठे एक ड्रग गैंग ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमे कुल 13 लोगो की मौत हो गयी। मरने वालों में 8 स्टेट पुलिस ऑफिसर और 5 प्रॉसिक्यूशन इंवेस्टिगेटर्स थे।

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 04:21 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mexico, gunmen, Firing, Police

Courtesy: Live Hindustan

Myanmar military firing

फ़ोटो: The Edition

म्यांमार में सुरक्षा बलों ने ली छह प्रदर्शनकारियों की जान

म्यांमार में तानाशाही की सरकार चला रही सेना ने प्रदर्शन कर रहें लोगों पर गोलियां बरसाकर 6 लोगों की जान ले ली है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया के जरिये उजागर हुई है जिसमें बताया गया कि 4 प्रदर्शनकारियों की मौत मांडले शहर में हुई है, वहीं 2 प्रदर्शनकारी दक्षिण मध्य शहर प्याय में मारे गए हैं। बता दें कि म्यांमार में लोकतंत्र की सरकार को सेना ने हटाकर अपना कब्जा स्थापित कर लिया है और अब तक कुल 70 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को मौत के घाट उतार दिया है… read-more

सोम, 15 मार्च 2021 - 10:39 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Myanmar, Myanmar Military, Firing

Courtesy: Outlook hindi

Nepal Police

फ़ोटो: Indiatv.In

पीलीभीत: नेपाल पुलिस की फायरिंग में भारतीय नागरिक की मौत

भारत नेपाल सीमा से सटे पीलीभीत में नेपाल पुलिस की फायरिंग से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है वहीं, एक नागरिक अभी भी लापता है। मार्च 4 के दिन इस घटना की उत्तरप्रदेश पुलिस ने पुष्टि की है व जानकारी दी है कि नेपाल पुलिस व मृतक व्यक्ति की किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी जिसके बाद पुलिस फायरिंग में वह व्यक्ति घायल हो गया। इलाज के लिए उसे पीलीभीत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। वहीं, पीलीभीत एसपी ने बताया है कि एक भारतीय लापता है। … read-more

शुक्र, 05 मार्च 2021 - 01:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Nepal police, Firing, Encounter

Courtesy: Outlook Hindi News

Son of kaushal kishore

फ़ोटो: Aajtak

सांसद कौशल किशोर के बेटे पर फायरिंग, अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोलियां

लखनऊ के मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी सांसद कौशल किशोर के बेटे पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने मार्च 3 की तड़के सुबह 2 बजे गोलियां चलाई हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि किशोर के बेटे ने खुद अपने साले से कहकर अपने ऊपर हमला कराया है और हमले में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवॉल्वर को पुलिस ने बरामद भी कर लिया है। मामलें की जानकारी देते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा है कि शक के मुताबिक लड़के के साले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

बुध, 03 मार्च 2021 - 08:33 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Crime, kaushal kishore, BJP Leader, Firing

Courtesy: Aajtak