crude oil

फोटोः The Economic Times

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में 13% की बड़ी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। 130 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहे कच्चे तेल की कीमत अब गिरकर 111 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। ब्रेंट फ्यूचर्स पर कच्चे तेल की कीमत 13% की गिरावट के साथ 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। संयुक्त अरब अमीरात, जो तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC देशों का सदस्य है, कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि करेगा।

गुरु, 10 मार्च 2022 - 01:01 PM / by Abhishek Kumar

Tags: INTERNATIONAL CRUDE OIL, INDIAN OIL CORPORATION, Petrol diesal price

Courtesy: ABP News

LPG Cylinder

फोटो: DNA India

घर के नजदीक दूसरी कंपनी की गैस एजेंसी से भी बुक हो पाएगा एलपीजी सिलेंडर

सरकार के निर्देशों के अनुसार देश की बड़ी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम मिलकर उपभोक्ताओं के लिए नया प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। इसके तहत एक उपभोक्ता अपने एलपीजी सिलेंडर को दूसरी कंपनी की एजेंसी से रिफिल करा पाएंगे। उपभोक्ता के घर के नजदीक अगर दूसरी गैस एजेंसी हो तो भी उससे सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इस फैसले से गैस सिलेंडर लेने की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी।

गुरु, 27 मई 2021 - 04:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: LPG cylinders, INDIAN OIL CORPORATION, Bharat Petroleum, New Policy

Courtesy: ZeeNews

Petrol and diesel price

फोटो: New Indian Express

पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं हो रहा है इज़ाफा

पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हो रहा है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मई 15 को पेट्रोल की कीमत 92.34 रुपए और डीजल की कीमत 82.95 रुपए लीटर पर स्थिर रही। इससे पहले मई 14  को पेट्रोल 29 और डीजल 34 पैसे महंगा हुआ था। दिल्ली में मई महीने में पेट्रोल 1.94 और डीजल  में 2.22 रूपये का इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा के आधार कीमत लागू होती है।

शनि, 15 मई 2021 - 08:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Petrol diesal price, HP, INDIAN OIL CORPORATION

Courtesy: Web Dunia

Crude Oil

फोटो: Bloomberg.com

अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर ढील देने के बाद ईरान से तेल खरीदेगा भारत

भारत अपने आयात के स्रोत को विविध रूप देने के लिए अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर ढील देते ही ईरान से तेल खरीदने पर विचार करेगा। यह फैसला विएना में हो रही ईरान परमाणु समझौते को दोबारा से पटरी पर लाने के बैठक के बाद लिया जाएगा। अमेरिकी सरकार की ईरान पर पाबंदियों के बाद भारत ने 2019 के मध्य से तेल आयातपर रोक लगा दी थी। सूत्रों के अनुसार भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है, ईरान से प्रतिबंध हटते ही अनुबंध कर सकती हैं… read-more

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 08:44 PM / by Shruti

Tags: Crude Oil, America, Iran, International Oil Markets, INDIAN OIL CORPORATION

Crude Oil

फोटो: ET Energy World.com

मई महीने से भारत सऊदी अरब से 35% कम करेगा कच्चे तेल की खरीद

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और तीन अन्य रिफाइनरी कंपनियां मई महीने से सऊदी अरब से 35% कम कच्चे तेल की खरीद करेंगी, जिसमें 1.5 करोड़ बैरल के मासिक औसत की तुलना में सिर्फ 65% की खरीद की जाएगी। जिसमें भारतीय रिफाइनरी कंपनियां कच्चे तेल की खरीद में विविधीकरण के लिए पश्चिम एशिया के बाहर से आपूर्ति बढ़ाने के प्रयासों के तहत गुयाना से लेकर नॉर्वे से नया कच्चा तेल ख़रीदेगीं। इसके अलावा हाजिर निविदा निकाल कर पश्चिम अफ्रीका,… read-more

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 07:52 PM / by Shruti

Tags: INDIAN OIL CORPORATION, Saudi Arabia, Crude Oil, Economy

Courtesy: The Print News