इंडिया रेलवे

फोटोः Railway Technology

केवीआइसी ने लिखा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र, की आर्डर रद्द ना करने की अपील

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने रेलवे के अध्यक्ष वीके यादव को पत्र लिखते हुए अपील की है कि देश के शिल्पकारों को मिले 39 करोड़ रुपये की आपूर्ति का आर्डर रद्द न किया जाए, क्योंकि इससे अपूरणीय क्षति होगी। इस आर्डर में बेडशीट, तकिए का खोल, तौलिया और अन्य उत्पाद शामिल है। हालांकि कोरोनावायरस के कारण रेलवे ने AC में सफर कर रहे लोगों के लिए बेडशीट सहित अन्य चीज़ों को न देने का फैसला किया है।    

बुध, 30 सितंबर 2020 - 12:51 PM / by vikas prakash

Tags: IndianRailways, Coronavirus, khadi India

Courtesy: JAGRAN NEWS

Vande Bharat Express Train

फोटोः DNA India

भारतीय रेलवे ने 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का टेंडर निरस्त किया, चीनी कंपनी थी दावेदार

भारतीय रेलवे द्वारा 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने टेंडर निरस्त करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। रेलवे ने शुक्रवार को बताया की पिछले महीने जब टेंडर खोला गया तो एक चीनी कंपनी एकमात्र विदेशी दावेदार के रूप में उभर कर आयी। हालांकि रेलवे ने कहा है की मेक इन इंडिया को प्राथमिकता देते हुए एक हफ्ते के भीतर संशोधित सार्वजनिक खरीद के तहत नया टेंडर जारी किया जायेगा।   

शनि, 22 अगस्त 2020 - 04:37 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Vande Bharat, IndianRailways, make in india

Courtesy: JAGRAN