Kerala government and ima issue

फ़ोटो: History.Com

केरल सरकार के बकरीद में दी गई छूट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकता है IMA

केरल सरकार के बकरीद के मौके पर दी गई छूट को लेकर IMA ने सरकार को चेतावनी दी है। IMA ने कहा कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो वो इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा। केरल सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारत के कई राज्यों ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक धार्मिक यात्राएं रद्द कर दी हैं। 

सोम, 19 जुलाई 2021 - 10:25 AM / by अजहर फारूक

Tags: Eid-Al-Adha, kanvad yatra, IMA, Kerala Government

Courtesy: NDTV News

thrissur-pooram-Festival-Kerala

फोटो: Tusk Travel

केरल: कोरोना के कारण ‘त्रिशूर पूरम कार्निवाल सांस्कृतिक कार्यक्रम’ सादगीपूर्ण मनाने के निर्देश

केरल में अप्रैल 23 को राज्य के सबसे बड़े सालाना सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्निवाल त्रिशूर पूरम को सादगी के साथ मनाने के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया हैं। साथ ही केरल में 20 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू का भी एलान किया गया है। त्योहार को सादगी से मनाने का फैसला मुख्य सचिव वी पी जॉय की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में तिरुवंबाडी और परेमेक्कावु मंदिर के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 09:32 AM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Kerala Government, cultural festival, Carnival Thrissur Pooram, celebrations, simplicity, Night Curfew

Courtesy: Amar Ujala

E Shreedharan-Metro Man-Love Jihad

फोटोः RailNews Media India Ltd

'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने कहा, केरल में लव जिहाद की समस्या गंभीर

भाजपा में शामिल होने से पहले ई श्रीधरन, जिन्हे भारत के मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है, ने फरवरी 19 को कहा कि वे 'लव जिहाद' की अवधारणा का विरोध करते है। श्रीधरन ने बताया कि उन्होंने कैसे केरल में हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई लड़कियों को छल से शादी करनें के लिए फंसाया जाता है। केरल सरकार पर वार करते हुए श्रीधरन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को 'तानाशाह' बताया और कहा कि मुख्यमंत्री कभी लोगों से बात नहीं करते तथा सरकार भ्रस्टाचार में डूबी हुई… read-more

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 03:04 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Metro Man, E Shreedharan, Love Jihad, Kerala Government

Courtesy: IndiaToday.In

Cm Vijayan

फ़ोटो: Getty images

केरल के राज्यसदन में पास हुआ कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव

केंद्र द्वारा पारित कृषि कानून के खिलाफ केरल सरकार ने भी राज्यसदन में प्रस्ताव पारित कर लिया है। केरल के इस पारित प्रस्ताव को राज्य में एक मात्र भाजपा विधायक ओ राजगोपाल का भी समर्थन मिला है। इस रेजोल्यूशन को राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सदन में प्रस्तुत किया था व सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से इसे पारित कर दिया। वहीं,भाजपा विधायक ने कहा-"आम सहमति यह है कि हम सभी को एक होना चाहिए। मैं इस स्टैंड को स्वीकार करता हूं, ये मेरी राय में… read-more

गुरु, 31 दिसम्बर 2020 - 07:43 PM / by आकाश तिवारी

Tags: CM Pinarayi Vijayan, Farmer's Bill, farmer, Kerala Government, ordinance

Courtesy: Aajtak news

P chidambaram

फ़ोटो: Getty images

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी जेल, केरल सरकार ने लिया फैसला

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के प्रावधान वाले कानून में केरल सरकार ने संशोधन करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को सज़ा मिलने का प्रावधान बनाया है। इसमें 3 साल कैद अथवा 10 हज़ार रुपए जुर्माने की बात तय की गई है। अब केरल सरकार के इस फैसले को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने गलत ठहराते हुए ट्वीट किया है कि "एलडीएफ सरकार के इस फैसले पर बेहद हैरान हूं कि सोशल मीडिया पर तथाकथित 'अपमानजनक' पोस्ट डालने को लेकर शख्स को सजा दी जा सकती है… read-more

रवि, 22 नवंबर 2020 - 04:12 PM / by आकाश तिवारी

Tags: P chidambaram, Kerala Government, Social Media

Courtesy: Aajtak news

Kerala assemby

फोटोः The Hindu

केरल विधानसभ: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

अगस्त 24 को केरल विधानसभा में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) के द्वारा वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 40 के मुकाबले 87 वोटों से गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने से पहले मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी दयनीय हालत में है और कांग्रेस के अधिकतर नेता भाजपा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं।  

मंगल, 25 अगस्त 2020 - 11:43 AM / by vikas prakash

Tags: Kerala Government, Congress Party

Courtesy: NDTV Hindi

Ramesh Chennithala

फोटोः वनइंडिया

कॉग्रेस पार्टी लाएगी केरल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: विपक्ष नेता रमेश चेन्निथला

केरल के विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने बताया कि अगस्त 24 को कांग्रेस पार्टी विधानसभा में राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इस प्रस्ताव में राज्य सरकार पर कोरोना के बहाने और पिछले चार साल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि जीवन मिशन राज्य की बहुप्रतीक्षित योजना में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। 

शनि, 22 अगस्त 2020 - 12:50 PM / by vikas prakash

Tags: Kerala Government, Ramesh Chennithala

Courtesy: NDTV Hindi

हरदीप पुरी

फोटो : Firstpost

केरल सरकार तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट की बोली में योग्य नहीं थी :हरदीप पुरी

केरल सरकार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल को तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट को अडानी एंटरप्राइजेज को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहद 50 साल के लिए निजीकरण करने के ख़िलाफ़ चला रहे अभियान को सिविल एविएटर मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर के उसे झूठ बताया। उन्होने कहा कि तिरुवनंतमपुरम के एयरपोर्ट की बोली प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से अंजाम दिया गया है, और केरल सरकार बोली प्रक्रिया की योग्यता को पूरा नहीं करती थी। 

शुक्र, 21 अगस्त 2020 - 04:00 PM / by vikas prakash

Tags: Hardeep Singh Puri, Kerala Government, Union Civil Aviation Minister

Courtesy: BBC Hindi