Sunder And Nadella

The Quint

Coronavirus: सत्य नडेला ओर सुंदर पिचाई ने भारत की और बढ़ाया मदद का हाथ

भारत में कोरोना की स्थिति से चिंतित होकर अमेरिकी कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नडेला ने भारत की राहत उपायों में मदद करने व ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन डिवाइस की खरीद का वादा किया है। वहीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारत को मदद पहुंचाने के लिए गिव-इंडिया के तहत यूनिसेफ को 135 करोड़ रुपये की फंडिंग की है। बता दें, अप्रैल 25 को भारत में कोरोना के 3,54,653 नए मामले दर्ज किए गए।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 06:12 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Satya Nadella, Microsoft, Apple, SUNDER PICHAI

Courtesy: Jagran News

Samsung-Galaxy

फोटो: 91Mobiles

अप्रैल 5 को लॉन्च होंगे Samsung के दो नए फोन

Samsung के दो शानदार स्मार्टफोन, Galaxy F02s और F12, अप्रैल 5 लांच होने वाले हैं। लॉन्चिंग से पहले जानकारी फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर स्मार्टफोन को समर्पित माइक्रोसाइट के जरिए सामने आई है। उसके मुताबिक गैलेक्सी F02s फोन में इनफिनिटी-V नॉच डिजाइन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट प्रोसेसर, एचडी+ डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी और फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी F12 में इनफिनिटी-V नॉच के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले और कैमरा… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 06:41 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Samsung Galaxy, Smartphones, new launch, Flipkart, Microsoft

Bill Gates

फोटो: GeekWire

बिल गेट्स नहीं करते iphone को पसंद, एंड्रॉयड का करते हैं इस्तेमाल

बिल गेट्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए सबको चौका दिया। उन्होंने बताया कि वह iphone नहीं एंड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। गेट्स ने कहा कि "मैं हर चीज़ पर नज़र रखना चाहता हूं और इसलिए मैं एंड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करता हूं।" उन्होंने आगे बताया कि एंड्रॉयड फ़ोन iphone की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबल है और उसको आसानी से कस्टमाइज़ किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अपने पास iphone होने की बात भी बताई।

शनि, 27 फ़रवरी 2021 - 09:29 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: iphone, Bill Gates, Android, Microsoft

Courtesy: Gadgetsnow

Bill Gates

फोटो: Wired

2.42 लाख एकड़ ज़मीन खरीद कर अमेरिका के सबसे बड़े किसान बने बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अमेरिका में कृषि भूमि के सबसे बड़े मालिक बन चुके हैं। 'द लैंड' रिपोर्ट्स के अनुसार बिल और मेलिंडा गेट्स के पास कुल 2,42,000 एकड़ कृषि ज़मीन है। हालांकि, इस बात का पता नहीं चला है कि उन्होंने इतनी कृषि भूमि क्यों खरीदी है, लेकिन वह अक्सर प्रकृति की ओर कार्य करते रहते हैं इसलिए इस बात का जुड़ाव वायु प्रदूषण से हो सकता है। पिछले वर्ष ही बिल गेट्स ने किसानों की विभिन्न तरीकों और इनोवेशन के जरिये मदद करने का कार्य… read-more

रवि, 17 जनवरी 2021 - 09:49 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Bill Gates, Microsoft, America, biggest farmer

Courtesy: JAGRAN NEWS

TikTok App

SearchEngine Journal

अमेरिका में ऑरैकल कम्पनी करने वाली है टिकटॉक एप का अधिग्रहण

सूत्रों ने बताया है कि, ''टिकटॉक का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने इस सौदे के लिए माइक्रोसॉफ्ट के बजाय ऑरैकल का चयन किया है। इस सौदे से अमेरिका में यह लोकप्रिय ऐप चलन में बनी रह सकती है।'' अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था, ''यदि 20 सितंबर तक टिकटॉक की बिक्री किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं की जाती है, तो इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।''

सोम, 14 सितंबर 2020 - 02:48 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Oracle, टिक टॉक, America, Microsoft

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR