Technology

फोटो: SecPod

भारत में आज मनाया जा रहा है नेशनल टेक्नोलॉजी डे

साल 1998 मई 11 को भारत द्वारा राजस्थान के पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया गया था, तब से लेकर आज तक देश में हर साल इस दिन नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसकी शुरुआत की थी। इसी दिन 1998 में भारत के पहले एयरक्राफ्ट Hansa-1 ने उड़ान भरी थी। टेक्नोलॉजी डेवेलपमेंट बोर्ड द्वारा इस साल नेशनल टेक्नोलॉजी डे की थीम ' एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रद्योगिकी' पर आधारित है।

मंगल, 11 मई 2021 - 02:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: national technology day, Atal Bihari Vajpayee, Atomic Bomb, Technology

Courtesy: Abp Live