Mint leaves

फोटो: Ugaoo.com

गर्मियों के मौसम में सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं पुदीने की पत्तियां

आयुर्वेद के अनुसार पुदीने की पत्तियों की तासीर ठंडी होती है। नियमित रूप से पुदीने की पत्तियों का सेवन करने से गर्मियों में लू से बचाव होता है। पुदीने की पत्तियां त्वचा से जुड़े रोगों को ठीक करने में भी बेहद लाभकारी होती है। अगर आप साँसों से आने वाली बदबू की समस्या से परेशान हैं तो पुदीने की पत्तियों का सेवन करें। पेट से जुड़ी किसी भी परेशानी एवं हैजा जैसी बीमारी के प्रभाव को रोकने में भी पुदीना मददगार है।

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 09:31 PM / by Shruti

Tags: mint leaves, Health Tips, summer, Ayurveda, Nature Medicine

Courtesy: Sports Keeda News