Sanjay Raut

फोटो: TOI

शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली हमारी पार्टी को करना चाहती है बर्बाद

शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को निर्वाचन आयोग निशाना साधा। निर्वाचन आयोग के दोनों पार्टियों से चुनाव चिन्ह के लिए दस्तावेज जमा कराने को लेकर शिवसेना सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग का यह कदम महाराष्ट्र के लोगों के लिए 'चौंकाने वाला' है। बालासाहेब ठाकरे ने 56 साल पहले बनाई थी पार्टी, हिंदुत्व और चुनाव आयोग के बारे में सोचकर उनके संगठन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिल्ली हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है।

शनि, 23 जुलाई 2022 - 05:29 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Shivsena, Sanjay Raut, Delhi, EC

Courtesy: Hindustan

Sanjay Raut

फोटो: Scroll

संजय राउत ने कहा- मुझे भी आया था गुवाहाटी जाने मौका, बालासाहेब का करता हूँ सम्मान इसीलिए नहीं गया

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। संजय राउत ने कहा है कि उन्हें भी गुवाहाटी जाने का मौका मिला था पर मैं बालासाहेब को फॉलो करता हूं। इसलिए मैं वहां नहीं गया। शिवसेना का कहना है कि शिंदे को ईडी और सीबीआइ का डर दिखाकर बीजेपी ने पार्टी में तोड़फोड़ की है। संजय राउत ने ईडी की पेशी पर भी बयान दिया है।

शनि, 02 जुलाई 2022 - 01:08 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Maharshtraa, Sanjay Raut, Guvahati, Shinde

Courtesy: Jagran

Uddhav Tackerey

फ़ोटो: The Economic Times

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत पर देशद्रोह के मुकदमे को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल

महाराष्ट्र में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत पर देशद्रोह का केस चलाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जनहित याचिका में मांग की गई है कि तीनों नेताओं के खिलाफ अराजकता और सरकारी काम को रोकने के लिए देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में इन्हीं तीनों नेताओं के उकसावे के कारण प्रदर्शन हो रहे हैं।

मंगल, 28 जून 2022 - 06:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Maharashtra, PIL, Uddhav Thackeray, Aaditya Thackeray, Sanjay Raut

Courtesy: News18

Sanjay Raut

फ़ोटो: TOI

प्रवर्तन निदेशालय ED ने शिवसेना सांसद संजय राउत को भेजा दूसरा समन

प्रवर्तन निदेशालय ED ने शिवसेना सांसद संजय राउत को दूसरा समन भेजा है। उन्हें पात्रा चॉल Patra Chawl भूमि घोटाला मामले में 1 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। संजय राउत को मामले से जुड़े हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लाने के लिए कहा है। ED की जांच से पता चला है कि लगभग 100 करोड़ रुपये रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल से प्रवीण राउत के खातों में ट्रांसफर किए गए थे।

मंगल, 28 जून 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: ED, Sanjay Raut, patra Chawl, Real Estate

Courtesy: News18

Sanjay Raut

फोटो: Khabar Sansar

ईडी ने भूमि घोटाला मामले में किया शिवसेना नेता संजय राउत को तलब

भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत को तलब किया है। उन्हें जून 28 को एजेंसी के मुंबई कार्यालय में पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े एक मामले में जारी किया गया है। एजेंसी ने पहले राउत और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी कुछ संपत्तियों को कुर्क किया था।

सोम, 27 जून 2022 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ED, summons, Sanjay Raut, patra Chawl

Courtesy: Prabha Sakshi

Tanhaai Shinde

फ़ोटो: Maharashtra Times

महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच पुणे में शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़

महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की है। इसके अलावा उनके दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है। उनके ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर शिवसैनिकों ने गद्दार भी लिखा है। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा वापस लेने पर धमकी भरा बयान दिया।

शनि, 25 जून 2022 - 03:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Maharashtraa, Shivsena, Sanjay Raut, Tanhaji Sawant

Courtesy: Hindustan

aditya thackeray

फोटो: TV9 Bharatvarsh

आदित्य ठाकरे जाएंगे अयोध्या, जून 15 को करेंगे दौरा

देश में चल रहे मंदिर मस्जिद विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे जून 15 को अयोध्या का दौरा करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे एजेंडा या राजनीतिक माहौल से दूर बताया है। संजय राउत ने कश्मीरी पंड़ितों के समर्थन में कहा कि महाराष्ट्र सरकार उनकी मदद के लिए भी तैयार है। कश्मीर में स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

रवि, 05 जून 2022 - 05:50 PM / by रितिका

Tags: Aaditya Thackeray, Ayodhya, ayodhya visit, Sanjay Raut

Courtesy: ABP Live

Sanjay raut

फ़ोटो: Ndtv.com

ईंधन पर वैट कम करने को लेकर संजय राउत ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार के द्वारा घटाए गए पेट्रोल डीजल के दामों के बाद राज्य सरकार के द्वारा वैट करने के मामले को लेकर बयान दिया है। राउत ने कहा -"पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का फैसला मुख्यमंत्री लेंगे, लेकिन केंद्र सरकार पहले 15 रुपये बढ़ाती है और फिर बाद में 9 रुपये कम करती है। तेल की कीमतों को कम करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की ही है।"

रवि, 22 मई 2022 - 04:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Sanjay Raut, Petrol diesal price, Modi Government

Courtesy: Indiatv

Navneet Rana

फ़ोटो: Indiatoday

मैं पिछड़ी जाति से हूं, इसलिए संजय राउत मुझे परेशान करते है - नवनीत राणा

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने अब दिल्ली पुलिस कमिश्नर का दरवाजा खटखटाते हुए उन्हें गुहार लगाई है। कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में नवनीत ने कहा कि मैं पिछड़े वर्ग से हूं और चांभार जाति से हूं। ऐसे में संजय राउत बार बार मेरे खिलाफ बोलते हैं और समाचार चैनलों में दिए इंटरव्यू के दौरान मुझे परेशान करते है। बता दें की राणा ने नागपुर पुलिस से संजय राउत की शिकायत करते हुए मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी।

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 04:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Navneet Rana, Sanjay Raut, Police Commissioner

Courtesy: Aajtak

Kirit somaiya

फ़ोटो: Indian express

भाजपा नेता किरीट सोमैया पर बरसे राउत, कहा- बाप बेटे को जाना होगा जेल

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर निशाना साधते हुए कि सोमैया अपने बेटे सहित जल्द ही जेल जाएंगे। दरअसल विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए एकत्रित की गई 57 करोड़ रुपये से अधिक की निधि में कथित अनियमितता को लेकर सोमैया और उनके बेटे के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही राउत ने सोमैया को महाराष्ट्र विरोधी और देश विरोधी कहकर भी संबोधित किया।

गुरु, 07 अप्रैल 2022 - 06:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Kirit somaiya, Sanjay Raut

Courtesy: NDTV