Bombay stock exchange

फ़ोटो: Getty images

180 अंकों के साथ 47,153 पर खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज,बाज़ारों की मजबूती के संकेत

शेयर बाजार में किस्मत आज़माने वालों के लिए क्रिसमस के बाद का हफ्ता बेहतर नज़र आ रहा है। दिसम्बर 28 के दिन 180 अंकों की तेजी के साथ 47,153 पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज खुला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अब अंतरराष्ट्रीय बाजार को मजबूती मिल सकती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अंकों में उछाल के साथ साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66 अंकों की तेजी के साथ 13,815 पर खुला और यह उछाल भारतीय बाजार को प्रगति दे सकता है।

सोम, 28 दिसम्बर 2020 - 01:33 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Stock market, NATIONAL STOCK EXCHANGE, Stocks

Courtesy: Aajtak news

SEBI

Photo: TheIndianExpress

15 दिनों के अंदर शेयर बाज़ारों को निकालना होगा निवेशकों की समस्या का समाधान: SEBI

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आदेशानुसार निवेशकों की शिकायतों का निदान शेयर बाजारों से शिकायतें मिलने के 15 वर्किंग डेज़ में सुनिश्चित करना होगा। नियामक के नए निर्देशों के बाद निवेशक शिकायत समाधान समिति (आईजीआरसी) सूचना के अभाव का तर्क देते हुए शिकायत का निरस्तीकरण नहीं कर सकेगी। SEBI ने यह भी निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की जगह संबंधित शेयर बाजार को ही आईजीआरसी का खर्च वहन करना होगा। शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी सात… read-more

रवि, 08 नवंबर 2020 - 12:55 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: SEBI, SHARE MARKET, shareholders, Stock market

Courtesy: AMARUJALA NEWS