French Open 2020

फोटोः Stream Telly

20 हज़ार दर्शको की मौजूदगी में होगा फ्रेंच ओपन, 27 सितम्बर से शुरू

फ्रांस में बढ़ते कोरोना मामलो के बावजूद सितम्बर  27 से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में दर्शको को आने की इजाज़त दे दी गई है। फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने सितंबर 7 को बताया कि स्टेडियम में रोज़ाना 20 हज़ार दर्शको को आने की अनुमति दी जायगी। आयोजनकर्ताओ ने हेल्थ प्रोटोकाल्स भी जारी किये जिसके तहत प्रत्येक खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट हर पांचवे दिन होगा अथवा टूर्नामेंट से जुड़े हर व्यक्ति को बायो सिक्योर बबल में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट करवाना पड़ेगा… read-more

मंगल, 08 सितंबर 2020 - 02:41 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: French Open, Coronavirus, France, TENNIS

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Rohan Bopanna and Dennis Shapovalov

फोटोः Indian Tennis Daily Twitter

US ओपन 2020: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना मेन्स डबल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके पार्टनर कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने यूएस ओपन 2020 मेन्स डबल के दूसरे दौर में जीत प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल्स में प्रवेश किया। शनिवार को हुए इस मैच में जर्मन जोड़े केविन क्रावित्ज और एंड्रेस मीस से पहले राउंड में शिकस्त खाने के बाद रोहन और डेनिस ने ज़बरदस्त वापसी की। रोहन और डेनिस की जोड़ी ने यह मैच 4-6, 6-4 और 6-3 से जीता। रोहन और डेनिस क्वार्टर फाइनल में जीन जूलियन रॉजर और होरिया तेकाऊ की जोड़ी से… read-more

रवि, 06 सितंबर 2020 - 04:48 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: US Open, Grand Slam Doubles, Rohan Bopanna, TENNIS

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Sumit Nagal

फोटोः NDTV Sports

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल यूएस ओपन 2020 के खेल से हुए बाहर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने यूएस ओपन 2020 के पहले दौर में जीत कर इतिहास कायम कर दिया है। हालाँकि दुर्भाग्य से उनको सितम्बर 3 को देर रात तक चले अपने दूसरे मैच में पराजय देखनी पड़ी। सुमित का दूसरा मैच विश्व में नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रीयाई डोमिनिक थीम से हुआ, जिसमे डोमिनिक ने सीधे सेट में 6-3, 6-3 और 6-2 से सुमित को हरा दिया। सुमित 7 साल बाद भारत के पहले टेनिस खिलाड़ी बने जो की पुरुष सिंगल ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर तक पहुंचे।  

शुक्र, 04 सितंबर 2020 - 08:35 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: TENNIS, Sumit Nagal, US Open, Grand Slam Singles

Courtesy: ABPLIVE

Serena Willalms

फोटोः Elle

US ओपन 2020: महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को मिली आसान जीत, सीधे सेटों से जीता मैच

भूतपूर्व नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सितम्बर 3 को विश्व नंबर 117 रूसी खिलाड़ी मारग्रिटा गैस्पारयान को 6-2 और 6-4 से हराया। सेरेना के लिए ये जीत काफी आसान रही। उन्होंने ये मैच सीधे सेटों से जीत लिया। इसी जीत के साथ सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच चुकी है। सेरेना का अगला मुकाबला 27 वर्षीया दुनिया की नंबर 3 महिला टेनिस खिलाड़ी सलोन स्टीफन्स के साथ होगा। 

शुक्र, 04 सितंबर 2020 - 04:15 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Serena Williams, US Open, TENNIS

Courtesy: ABPLIVE

Divij Sharan

फोटो: Olympic Channel

खिलाडी दिविज शरण हार गए टेनिस टूर्नामेंट, यूएस ओपन मेंस डबल्स से हुए बाहर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण, मेंस डबल्स के पहले ही टूर्नामेंट में हारकर यूएस ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दिविज शरण और उनके साथी सर्बिया के निकोला कैसिक को क्रोएशिया के खिलाडी निकोला मेकटिच और नीदरलैंड के वेस्ली कूल्होफ ने पराजित कर दिया है। यह मैच तीन सेट का था और एक घंटा 46 मिनट चला। तीन सेट के मैच में अंक कुछ यूँ नज़र आये 4-6, 6-3, 3-6।

गुरु, 03 सितंबर 2020 - 03:38 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: TENNIS, Indian Tennis Player, Divij Sharan

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Novak Djokovic

फोटोः Essentially Sports

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मिली पहले सेट में शिकस्त, दमदार वापसी के साथ गेम जीता

वर्ल्ड के 44 रैंक के खिलाडी ब्रिटिश काइल एडमंड, पहले सेट में वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शिकस्त देने में सफल रहे। जिसके बाद नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की और बाकि के तीन सेट अपने नाम कर गेम के विजेता बने। नोवाक ने एडमंड को 6-7, 6-4, 6-3 और 6-2 से पराजित किया। इसी जीत के साथ जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच चुके है जिसमें उनका मुकाबला जैन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा। 

गुरु, 03 सितंबर 2020 - 12:28 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Novak Djokovic, US Open, TENNIS

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Novak Djokovic

फोटोः FirstPost

टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी का ख़िताब दूसरी बार अपने नाम किया

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल्स में कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर अपने करियर का 80-वां टाइटल जीता। इसी जीत के साथ जोकोविच ने रफ़ाएल नडाल के 35 एटीपी मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। जोकोविच ने कनाडा के राओनिक को फाइनल्स में 1-6, 6-3 और 6-4 से मात दी। 

रवि, 30 अगस्त 2020 - 03:07 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Novak Djokovic, TENNIS, Western & Southern Open

Courtesy: DAINIK BHASKAR