प्रदीप महारथी

फोटोः scroll

नहीं रहे बीजू जनता दल के विधायक प्रदीप महारथी

सात बार पुरी जिले के पिपली विधानसभा से विधायक रहे बीजू जनता दल के 65 वर्षीय प्रदीप महारथी की अक्टूबर 04 को कोरोना से मौत हो गयी। सितम्बर 14 को प्रदीप कोरोना पॉजिटिव हुए थे और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। हालांकि इलाज के बाद उन्हें हॉस्पिटल छुट्टी दे दी गयी थी, परन्तु अक्टूबर 2 को अचानक तबियत ख़राब होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया था।

रवि, 04 अक्टूबर 2020 - 01:40 PM / by vikas prakash

Tags: Pradeep Maharathy, Coronavirus, Ventilators

Courtesy: NDTV Hindi

coronavirus

फोटो: DNA

भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कम हो रहा है महामारी का खतरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब वेंटिलेटर पर रखे गए मरीजों की संख्या सिर्फ 0.29% रह गई है, अप्रैल के महीने में जब इस बीमारी ने देश में पैर पसारना शुरू किया था तब इसकी 1.1% फीसदी दर्ज की गयी थी, पर मई के महीने में इसमें कमी आई तथा यह 0.38% तक नीचे आ गया था। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के निदेशक डॉ. जुगल किशोर के अनुसार वेंटीलेटर पर पेशेंट्स की गिनती कम होना एक बहुत अच्छा संकेत है।

बुध, 26 अगस्त 2020 - 01:29 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Coronavirus, Ventilators

Courtesy: live hindustan