Arvind Kejriwal

फोटो: Dainik Bhasker

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से किया कोविड की एहतियाती खुराक लेने का आग्रह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लीवासियों से कोविड 19 के खिलाफ एहतियाती खुराक लेने का आग्रह किया। उन्होंने अभिभावकों से 12 से 17 वर्ष की आयु के अपने बच्चों को दूसरी खुराक का टीका लगवाने का भी आग्रह किया, साथ ही स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के अधिकारी इस उद्देश्य के लिए स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 03:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, Covid -19, precaution dose, vaccination camps, Schools, Arvind Kejriwal

Courtesy: Times Now Hindi

School Reopen

फोटो: TV9Hindi

झारखंड में 7 मार्च से सभी स्कूल खुलेंगे, शॉपिंग मॉल, स्टेडियम आदि से भी हटी पाबंदी

झारखंड में कोविड के मामलों में कमी आने पर सरकार ने तत्काल प्रभाव से सिनेमाघर, पार्क, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल तथा स्टेडियम को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए है। सरकार ने राज्य के सभी स्कूल व कॉलेजों को भी मार्च 7 से सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दी है। सरकार के बयान के अनुसार पहली कक्षा से 12 कक्षा तक के लिए ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षा भी जारी रखी जाएंगी।

शनि, 26 फ़रवरी 2022 - 02:30 PM / by Apurva Verma

Tags: Jharkhand news, Schools, Cinema halls, Covid -19

Courtesy: IBC24

Covid-19 Positive

Photo: Times Of India

मथुरा में चार विदेशी नागरिक मिले कोरोना संक्रमित

दुनिया भर में कोविड-19 के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर नई चिंताओं के बीच मथुरा की यात्रा पर आए चार विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  इनके संपर्क में आए 44 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ये पड़ताल कर रहा है कि ये लोग किस वेरिएंट से संक्रमित है। विदेशी नागरिकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टेंशन और बढ़ गई है।

सोम, 29 नवंबर 2021 - 02:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Omicron Strain, Covid -19, Mathura

Courtesy: Zee News

Public gathering

फोटो: Outlook

मुहर्रम पर धार्मिक जुलूसों पर प्रतिबंध, ताजिया और मजलिस की होगी छूट: उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी के मद्देनजर राज्य में मुहर्रम के अवसर पर धार्मिक जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक “कोविड -19 महामारी के कारण, किसी भी जुलूस को निकालने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।” अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने समस्त जिलों के डीएम, एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जारी आदेश में कहा कि घर पर अधिकतम 50 लोगों के साथ ताजिया और मजलिस की स्थापना करने की अनुमति होगी।

रवि, 15 अगस्त 2021 - 01:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Uttar Pradesh Government, Covid -19, muharram

Courtesy: India.com

No Entry to Corona

फोटो: No Good

उत्तर प्रदेश: नगला तेजा गांव में नहीं है कोई कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नगला तेजा गाँव में अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नही पाया गया है। ग्रामीणों ने बच्चों और बुजुर्गों पर बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई हुई है। किसी बाहरी व्यक्ति को गांव में आने नहीं दिया जाता है और अगर कोई आना चाहे तो उसे कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा जाता है। गांव के बाहर ग्रामीणों ने प्रवेश वर्जित का बोर्ड भी लगा रखा है।

शुक्र, 07 मई 2021 - 08:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Uttar Pradesh, Coronavirus, Covid -19, Covid protocol

Courtesy: Jagran News

Manipal Institue

फोटो: College4u.in

मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मिले 52 नए कोरोना मामले

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहें हैं। अब कर्नाटक के मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीते दो दिनों में 52 कोरोना मामले सामने आएं हैं। जिसके बाद उडुपी जिला प्रशासन ने कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। खबरों के मुताबिक अगले दो हफ्तों तक किसी भी छात्र को होस्टल से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही प्रैक्टिकल और लेबोरेटरी क्लासेस को भी कैंसिल कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने जनता से कोरोना गाइडलाइन्स का… read-more

गुरु, 18 मार्च 2021 - 12:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: manipal institute, Coronavirus, Covid -19, Karnataka CM

Courtesy: Abp Live

Joe Biden

फोटो: Axios

जो बाइडेन ने किया मई 1 से सभी व्यस्कों को कोरोना वैक्सीन लगाने का एलान

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना राहत विधेयक पर हस्ताक्षर कर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए बताया कि मई 1 से सभी वयस्क अमेरिकियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। बाइडेन ने कहा, "अमेरिका में कोविड से 527,726 लोगों की मौत हुई है। ये संख्या प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, वियतनाम युद्ध और 9/11 से भी ज्यादा है"। फरवरी 27 को जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। अमेरिका कोरोना वैक्सीन की करीब 80 करोड़ डोज आर्डर करने वाला… read-more

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 01:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: United States Of America, Joe BIden, Corona Vaccine, Covid -19

Courtesy: Abp Live

Rahat Indori

फोटो : National Herald

राहत इंदौरी, एक आदमी जो दोहों में रहते थे!

कोविद -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले 70 वर्ष के आयु वर्ग के उर्दू कवि राहत इंदौरी का 11 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में दो दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राहत कुरैशी, जिसे बाद में राहत इंदौरी के नाम से जाना जाता है, एक बॉलीवुड गीतकार और उर्दू भाषा के कवि थे। राहत ने बॉलीवुड की ग्यारह से अधिक फिल्मों के बोल दिए जिनमें 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' भी शामिल है। कविता से पहले, वह एक चित्रकार हुआ करते थे जिन्होंने… read-more

गुरु, 13 अगस्त 2020 - 10:39 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Rahat Indori, Covid -19, Urdu Poet

Courtesy: briflynews.com