Elon Musk

फ़ोटो: BBC

एलन मस्क इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण कार्य में तेजी के लिए खरीद सकते है खनन कंपनी

टेस्ला व ट्विटर के मालिक एलन मस्क खनन कंपनी को खरीद सकते हैं। मस्क ने एफटी फ्यूचर ऑफ द कार 2022 सम्मेलन में कहा कि ऐसा नहीं है कि हम खनन कंपनियों को खरीदना चाहते हैं, लेकिन अगर ट्रांसजेक्शन को तेज करने का यही एकमात्र तरीका है, तो हम ऐसा करेंगे। कंपनी का 2030 तक सालाना 20 मिलियन वाहनों का उत्पादन करने का लक्ष्य है, जिसे एलन मस्क ने "आकांक्षा, वादा नहीं" कहा है

बुध, 11 मई 2022 - 01:43 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Elon Musk, Tesla, Electric cars

Courtesy: Jagran

Audi e-tron

फोटो: Firstpost

लॉन्च हुए Audi की e-tron सीरीज के तीन नए मॉडल

जर्मन की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन को लॉन्च कर दिया है। इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें e-tron 50, e-tron 55 और e-tron sportback शामिल है। कार को वर्तमान में डीलरशिप या ऑडी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बु​क किया जा सकता है। बुकिंग राशि 5 लाख रुपए रखी गई है, वहीं Audi e-tron को 99.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है।

शुक्र, 23 जुलाई 2021 - 06:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Audi, Audi India, Electric cars

Courtesy: TV9 hindi