RBI

फोटो: TV9 Bharatvarsh

रूपये को कमजोर होने से बचाने के लिए RBI ने विदेशी मुद्रा कोष से डाले 2 अरब डॉलर

आरबीआई ने रुपये को गिरने से बचाने के लिए 2 अरब $ अपने विदेशी मुद्रा कोष से बेचने का निर्णय किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल हुआ है। इसके साथ ही वैश्विक बाजार में तनाव के कारण रुपये के विनिमय दर मे चढ़ाव उतार देखा जा रहा है। बता दें, रूस यूक्रेन युद्ध के चलते दुनियाभर के करेंसी में कमजोरी देखी जा रही है।

शुक्र, 04 मार्च 2022 - 08:56 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: RBI, Indian Rupee, Indian Currency, falling, GLOBAL MARKET

Courtesy: Aaj Tak