Rajnath Singh

फ़ोटो: Getty Images

दो दिनों में 200 टैंकों को पीछे कर चीन ने खाली किया पैंगोंग त्सो का इलाका, समझौता वार्ता का दिखा असर

भारत और चीन के बीच नौ महीने से चल रहा तनाव पिछले समझौते वार्ता के बाद कम होते दिख रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने दो दिनों में कुल 200 से ज्यादा टैंको को पैंगोंग त्सो के इलाके से खाली कर दिया एवं तकरीबन 15 दिनों में पूरे इलाके को खाली करने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है की संसद के ऊपरी सदन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फरवरी 11 को कहा कि चीनी सेना फिंगर आठ से पीछे हटने को तैयार हो गई है। 

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 11:23 AM / by अमर नाथ झा

Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, Pangong Tso, China, Rajnath Singh

Courtesy: AMAR UJALA