Vistara Flight

फोटो: News 24 Online

विस्तारा को करना पड़ा केबिन क्रू की वर्दी की कमी का सामना; नए परिधान में नजर आएंगे परिचारक

पूर्ण-सेवा वाहक विस्तारा ने जून 9 को कहा कि सामग्री की आपूर्ति के साथ एक "अप्रत्याशित समस्या" के कारण केबिन क्रू वर्दी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, एयरलाइन ने कहा कि वह इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए आपूर्तिकर्ताओं के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है। फिलहाल, एयरलाइन ने वैकल्पिक वर्दी के लिए अंतरिम अवधि के लिए व्यवस्था की है जो उसके केबिन क्रू को प्रदान की जाएगी। 

शनि, 10 जून 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: vistara, Shortage, cabin crew, uniforms

Courtesy: India TV News

Taiwan

फोटो: The Star

ताइवान पर हुआ अटैक तो इसके पूरे दुनिया पर होंगे असर, सेमीकंडक्टर मिलना होगा मुश्किल

ताइवान क्षेत्रफल के मामले में भले ही ताइवान छोटा सा देश है, लेकिन 600 अरब डॉलर की जीडीपी के साथ वह दुनिया की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देता है। यही नहीं आज दुनिया भर में बिक रहे स्मार्टफोन, कार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए सबसे अहम कहे जाने वाले सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग का हब भी है। यदि चीन ताइवान पर अटैक करता है तो फिर दुनिया की सबसे अडवांस चिप फैक्ट्री काम नहीं कर पाएगी। 

बुध, 03 अगस्त 2022 - 08:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Taiwan, Attack, Semi-conductor, Chip, Shortage

Courtesy: Hindustan

Coal

फ़ोटो: Aajtak

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयले की कमी को लेकर 'आप' पर साधा निशाना

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयले की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी पर जवाबी हमला बोला है। आप नेता राघव चढ्ढा ने देश में कोयले की कमी की बात की थी। उन्होंने दावा किया था कि एक दर्जन से ज्यादा राज्यों के पास महज दो दिन की आपूर्ति बाकी है। जिसकी प्रतिक्रिया में, जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार, स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, अभी हमारे पास 9 से 10 दिन का स्टॉक उपलब्ध है।

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 02:59 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Coal, Shortage, Stock, AAP

Courtesy: Tv9