CoWIN

फोटो: India TV News

'CoWIN पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित': सरकार ने किया डेटा उल्लंघन के दावों का खंडन

सरकार ने कहा कि CoWIN प्लेटफॉर्म पर लाभार्थियों के डेटा के उल्लंघन की रिपोर्ट "शरारती" और "बिना किसी आधार के" थी और इस मामले को देश की शीर्ष साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने देखा है। CoWIN पोर्टल सूचना सुरक्षा के लिए पर्याप्त ढाल के साथ पूरी तरह से सुरक्षित है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण में कहा, वर्तमान सुरक्षा प्रयासों का सर्वेक्षण करने के लिए एक आवक गतिविधि को जोड़ना शुरू कर… read-more

मंगल, 13 जून 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: CoWIN Portal, database, completly safe, Health Ministry

Courtesy: News 18

Vaccination

फोटो: The Financial Express

कल से शुरू होगा 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण

देश में फिर एक बार कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है जिससे इसकी तीसरी लहर की आशंका भी बढ़ गई है। संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए जनवरी तीन से 15 से 18 साल तक के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आधार कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड के जरिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। 

रवि, 02 जनवरी 2022 - 01:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Vaccination, CoWIN Portal, National

Courtesy: Amar Ujala News