Aeroplane

फ़ोटो: DNA India

विमानों की रात में जांच करेगा DGCA, गड़बड़ी पर नहीं होगी उड़ान

डीजीसीए ने घोषणा की है कि वह अब विमानों की रात्रि जांच शुरू करेगा। डीजीसीए ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब स्पाइसजेट के मुंबई-दुर्गापुर के बीच उड़ान भरने वाले विमान के उतरते समय रविवार को गंभीर टर्बुलेंस के संपर्क में आने के कारण 17 यात्री घायल हो गए थे। डीजीसीए ने कहा है कि कमजोर या पुराने फ्लीट वाले भारतीय विमानों की अब देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर रात में जांच की जाएगी।

गुरु, 05 मई 2022 - 11:52 AM / by Pranjal Pandey

Tags: DGCA, Flight, Turbulance

Courtesy: Hindustan