MOD

फोटो: BBC

रक्षा मंत्रालय ने 28,000 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण खरीद को दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने 28,000 करोड़ रुपये के स्वार्म ड्रोन, कार्बाइन और बुलेटप्रूफ जैकेट समेत सैन्य उपकरणों और हथियारों की खरीद को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी। डीएसी ने भारतीय मानक बीआईएस-छह स्तर की सुरक्षा के साथ बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए एओएन को मंजूरी दी। पूर्वी लद्दाख में भारत की चीन के साथ लगी सीमा पर जारी गतिरोध के बीच नए खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 08:23 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Defence, Defence Minister Rajnath Singh, DAC, Bullet Proof Jacket

Courtesy: Amar ujala

Bhabha Kawach

फ़ोटो: Odisha Diary

आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी कानपुर ने तैयार किया भाभा कवच बुलेट प्रूफ जैकेट, गर्दन से जांघ तक करेगी सुरक्षा

ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड की इकाई आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी कानपुर ने बुलेट प्रूफ जैकेट भाभा कवच तैयार की है। यह बुलेट प्रूफ जैकेट गर्दन से लेकर जांघ तक एके-47 की गोलियों से रक्षा करेगी। इस पर एके-47 की गोलियों का भी असर नहीं होगा। इस जैकेट का 50 मीटर दूर से मारी गईं 18 गोलियां भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगी। ऐसे ही नाइन एमएम पिस्टल से 10 मीटर की दूरी से मारी गई गोलियों का भी कोई असर नहीं होगा।

बुध, 08 जून 2022 - 09:13 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bullet Proof Jacket, Ak47, Bhabha Kawach, Factory

Courtesy: Hindustan

Bullet

फ़ोटो: Seek PNG

आतंकियों के हाथ लगी बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने वाली बुलेट, भारत ने दिए नए बुलेट फ्रूफ जैकेट के ऑर्डर

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अब ऐसी गोलियों का इस्तेमाल करने लगे हैं जो बुलेट प्रूफ जैकेट को भी भेदने की क्षमता रखती है। इसे देखते हुए सेना ने नए बुलेटप्रूफ जैकेट्स के ऑर्डर दिए हैं। दरअसल, आतंकवादियों को ये बुलेट्स अफगानिस्तान से मिले हैं। अमेरिकी सेना के जवान इन बुलेट्स का इस्तेमाल अफगानिस्तान में करते थे। लेवल 4 जैकेट अभी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे जैकेट्स से उन्नत होते हैं। भारत ने भी इनका डिजाइन तैयार करने में सफलता पा ली है।

गुरु, 05 मई 2022 - 03:43 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Army, Bullet Proof Jacket, terrorist

Courtesy: India Tv