36th National Games

फोटो: News9live

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में लांच किया 36वें राष्ट्रीय खेलों का लोगो

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जुलाई 22 को 36वें राष्ट्रीय खेलों का लोगो लांच किया। इस साल गुजरात में  36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जायेगा। इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सितंबर 27 से अक्टूबर 10 तक किया जायेगा। गुजरात के मुख्यमंत्री ने एलान करते हुए कहा कि, इस साल राष्ट्रीय खेल का आयोजन गुजरात के 6 बड़े शहरों गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में किया जायेगा… read-more

शनि, 23 जुलाई 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Gujarat, 36th national games, CM Bhupendra Patel, launches, Logo

Courtesy: One India

Chrome logo

फ़ोटो: Navbharat Times

8 साल बाद हुआ Google Chrome के लोगो में बदलाव

दुनियाभर में लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर Google Chrome का लोगो आठ साल बाद बदल गया है। Google Chrome के डिजाइनर Elvin Hu ने नए लोगो का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, ​Chrome में आपको बेहद ही मामूली सा बदलाव नजर आएगा। फिलहाल यह नया लोगो सिर्फ गूगल क्रोम के कैनेरी वर्जन पर देखा जा सकता है। बता दे, इससे पहले साल 2011 और 2014 में गूगल क्रोम लोगो के डिजाइन में बदलाव किया गया… read-more

सोम, 07 फ़रवरी 2022 - 01:16 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Google, Google Chrome, Logo, changed, new look, Technology

Courtesy: india.com

Kings Punjab

फोटो: Scroll.in

आईपीएल से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलकर किया "पंजाब किंग्स"

आईपीएल 2021 के नीलामी शुरू होने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम और लोगो बदल कर टीम "पंजाब किंग्स" कर दिया है। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, ''यह अचानक फैसला नहीं है, टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी जो इस आईपीएल से पहले करना सही था।" टीम की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा, कप्तान के एल राहुल और बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने टीम के नए नाम और लोगो का अनावरण किया है। आईपीएल 2014 में टीम एक बार उपविजेता भी रही है।

गुरु, 18 फ़रवरी 2021 - 09:17 PM / by Shruti

Tags: Kings XI Punjab, Logo, Punjab Kings, VIVO IPL

Courtesy: NEWS18 NEWS