Delhi CM

फोटो: NavBharat Times

दिल्ली सरकार ने केंद्र के ECRP-2 के लिए भेजा काफी छोटा प्रस्ताव

केंद्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बचने के लिए 'इमरजेंसी कोविड रिस्पॉस पैकेज' (ECRP-2) की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत 23 हजार करोड़ रुपये का एक फंड बना है। राज्यों को उनकी मांग के अनुसार आर्थिक मदद दी जाएगी। दिल्ली सरकार ने केंद्र के अनुमान से कम का प्रस्ताव भेजा था इस पर दिल्ली को ₹50.34 करोड़ मंजूर हुए हैं। उन्होंने किसी भी नई टेस्टिंग किट, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन आदि आवश्यकता नहीं जताई है।

शनि, 14 अगस्त 2021 - 05:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Union government, Delhi Government, Coronavirus Relief Fund

Courtesy: News 18 Hindi

royal_challengers_bangalore

फोटो: Patrika

आईपीएल 2021: महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए फंड जुटाएगी RCB टीम

आरसीबी टीम के भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फ्रैंचाइजी द्वारा वीडियो में बताया कि आरसीबी ने बेंगलोर और अन्य शहरों में उन हिस्सों की पहचान की है जहां आक्सीजन से संबंधित आदि चीज़ों की जरूरत है। भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ की लड़ाई में ‘आक्सीजन से संबंधित’ बुनियादी ढांचे के लिए वित्तीय सहयोग का आश्वासन भी आरसीबी की तरफ से दिया गया हैं। जिसमे आगामी मैचों में खिलाड़ियों की विशेष नीली जर्सी की नीलामी करके फण्ड को जुटाया जाएगा।

रवि, 02 मई 2021 - 04:03 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Royal Challenges Bangalore, IPL 2021, Funds, Coronavirus Relief Fund, Jersey, auctions

Courtesy: India Tv

Pm modi and Xi jinping

फ़ोटो: Scroll.in

चीनी राष्ट्रपति ने महामारी को लेकर पीएम मोदी को भेजी संवेदनाएं

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत में फैली कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी को संवेदनाएं भेजी है व इस बीमारी से साथ लड़ने के लिए मदद की पेशकश भी की है। इस बात की जानकारी चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने दी है जिसमें उन्होंने यह भी कहा है कि चीन महामारी के खिलाफ भारत को मजबूती देने के लिए समर्थन और मदद देना चाहता है व मेडिकल सहायता भी प्रदान करना चाहता है।

शनि, 01 मई 2021 - 02:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: China, Xi Jinping, India, Coronavirus Relief Fund

Courtesy: Live hindustan