फोटो: The Hindu
चीन आने वाले यात्रियों को अब COVID-19 परीक्षण की आवश्यकता नहीं: है प्रतिबंधों में दी गई और ढील
2020 से COVID-19 प्रतिबंधों को समाप्त करने की दिशा में एक मील के पत्थर के रूप में, चीन आने वाले यात्रियों को अब आज से नकारात्मक परीक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। बीजिंग ने 'शून्य कोविड' नीति के हिस्से के रूप में वायरल प्रकोप के बाद से लोगों की आवाजाही पर गंभीर प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें पूरे शहर में तालाबंदी और लंबी संगरोध शामिल थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अगस्त 28… read-more
Tags: China, incoming travellers, Covid-19 Testing, restrictions, zero covid
Courtesy: India TV News
फोटो: India TV News
चीन ने पहले नागरिक के साथ किया नए मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण
चीन ने आज पांच महीने के मिशन के लिए अपने अंतरिक्ष स्टेशन संयोजन में पहले नागरिक सहित तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजकर शेनझोउ -16 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। CMSA के मुताबिक , अंतरिक्ष यान, एक लॉन्ग मार्च -2F कैरियर रॉकेट के ऊपर, उत्तर-पश्चिम चीन में जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सुबह 9:31 बजे (बीजिंग टाइम) लॉन्च किया गया। प्रक्षेपण के करीब 10 मिनट बाद शेनझोउ-16 रॉकेट से अलग होकर अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर… read-more
Tags: China, successfully launches, new- anned spaceship, first civilian
Courtesy: IBC24
फोटो: The Hindu
चीन में तीसरी बार सर्वसम्मति से राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग
चीन जनवादी गणराज्य की संसद को सर्वसम्मति से तीसरे पांच साल के राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है। संसद ने हान झेंग को देश के उपराष्ट्रपति के रूप में चुना है। चीन के राजनीतिक रैंकों के माध्यम से बढ़ते हुए, शी पहली बार 2013 में राष्ट्रपति बने। उन्होंने 2018 में राष्ट्रपति के लिए दो-कार्यकाल की सीमा को समाप्त कर दिया, जो प्रभावी रूप से उन्हें "जीवन के लिए राष्ट्रपति" बने रहने की अनुमति दे रहा है… read-more
Tags: China, President Xi Jinping, take charge, 3rd term, national people congress
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: ABP live
भारतीय वायु सीमा से होकर चीन जा रहे ईरान के यात्री विमान में बम की खबर मिलने के बाद अलर्ट हुई एजेंसियां
कुछ देर पहले ईरान से चीन की तरफ जा रही फ्लाइट बम के होने की खबर के बाद सुरक्षा कुछ देर पहले अलर्ट पर आ गयी हैं। हालांकि एयरफोर्स सूत्रों के मुताबिक ये झूठी खबर हो सकती है। विमान में बम होने की खबर के बाद से भारत में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। भारत ने विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। भारत में लैंडिंग की अनुमति ना मिलने के बाद ये फ्लाइट चीन की ओर ही बढ़ रही है।
Tags: Iranian, passenger jet, bomb news, China, Indian agencies
Courtesy: ABP News
फोटो: India TV News
भारत ने चीन में अध्ययन करने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार ने चीनी मेडिकल स्कूलों में पढ़ने के इच्छुक उन भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यहाँ हजारों नामांकित छात्र COVID-19 के कारण फंसे हुए हैं। चीनी वीजा प्रतिबंध ने 23,000 से अधिक भारतीय छात्रों को प्रभावित किया है। अब तक, चीन में भारतीय दूतावास को प्रवेश के संबंध में कई प्रश्न प्राप्त हो रहे हैं। कथित तौर पर, 40,417 छात्रों में से केवल 6,387 छात्रों ने एफएमजी परीक्षा पास की… read-more
Tags: India, issues advisory, students, Study, China
Courtesy: ABP Live
फोटो: Bhatkallys
चीन भूकंप: सिचुआन प्रांत में महसूस हुए 6.8 तीव्रता के भूकंप के झटके
दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में आज 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस हुए। चीन भूकंप नेटवर्क के अधिकरियों ने बताया कि, स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:25 बजे आए भूकंप के केंद्र की निगरानी 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 16 किमी की गहराई पर की गई। हालांकि अभी तक भूकंप के कारण किसी के घायल होने, हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट अभी तक… read-more
Tags: China, Earthquake, Sichuan, Magnitude, Richter Scale
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: ThePrint
भारत अपने हितों की रक्षा करने में है सक्षम : विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारतीय विदेश नीति के संबंध में कहा कि चीन की चुनौती का देश सामना कर रहा है। इसी बीच दुनिया ने माना है कि भारत अपने हितों की रक्षा कर सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छे संबंध हमारी इच्छा है मगर हमारे संबंध राष्ट्रिय हितों की कीमत पर नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि अशांत सीमा की कीमत पर रिश्ते बेहतर नहीं हो सकते है।
Tags: India, China, S Jaishankar
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: The West Australian
ताइवान ने चीनी ड्रोन पर की फायरिंग, कहा -"इसे चेतावनी समझ ले"
बीते लम्बे समय से कोल्ड वॉर की स्थिति में चल रहे चीन और ताइवान के बीच तनाव का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल अगस्त 29 को ताइवान की सेना ने चीनी ड्रोन पर फायरिंग की और चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि ये एक पहली वार्निंग है। घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। बता दें कि पहले ही दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है।
Tags: Taiwan, Drone, China, Shot
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Wall Street Journal
चीन में हुआ सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला, अरेस्ट किए गए 234 लोग
चीन में बैंक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसकी जांच के दौरान अबतक 234 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सेंट्रल चाइना में अधिकारियों ने अगस्त 29 को 580 करोड़ डॉलर की इस बैंकिंग स्कैम के मामले में कार्रवाई की है। जांच अधिकारियों का कहा है कि इस स्कैम में कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। बैंक ने लोगों को अधिक ब्याज दर देने का वादा कर ठगा है।
Courtesy: AajTak
फ़ोटो: Ndtv.com
जयशंकर का चीन को संदेश - सीमा के हालात तय करेंगे दोनों देशों के संबंधों की स्थिति
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बयान से चीन को एक खास संदेश दिया है। सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा कर रहे चीन को लेकर जयशंकर ने कहा कि सीमा के हालात ही भारत-चीन संबंधों की स्थिति को तय करेंगे। यह बयान उन्होंने एशिया सोसायटी नीति संस्थान के शुभारंभ के अवसर पर संबोधन के दौरान दिया। इस दौरान विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुधार,क्षेत्रीय सहयोग,संपर्क और एशिया के भीतर अंतर्विरोधों के प्रबंधन को लेकर भी विचार साझा किए।
Tags: Dr S Jaishankar, China, India, INDIA CHINA BORDER ISSUE
Courtesy: Amar ujala